मिर्ज़ापुर रेलवे पुलिस नें एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार, कई महिनों से यात्रियों के सामान कर रहा था गोल

मिर्ज़ापुर, रेलवे पुलिस मिर्ज़ापुर के हाथ आज बड़ी कामयाबी लगी। पुलिस ने काफी समय से यात्रीयों के समान चोरी कर गोल करने वाले शातिर चोर को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे पीयूष आनन्द, पुलिस महानिरीक्षक रेलवे एस.के. सिंह, पुलिस अधीक्षक रेलवे सिदार्थ शंकर मीणा, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे अमित कुमार श्रीवास्तव काफी समय से रेलवे स्टेशनो, सर्कुलेटिंग एरिया एवं ट्रेनों मे बढ़ती चोरी की घटनाओं को रोकने और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रहे है।
जिसके अन्तर्गत थाना जीआरपी मिर्ज़ापुर के प्रभारी निरीक्षक हरीशरण सिंह यादव के निर्देशन में थाना जीआरपी मिर्ज़ापुर ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं0-1 के बाहर स्थित मंदिर के चबूतरे से आज एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया।जिसका नाम नुरैन उर्फ बच्चा बताया जा रहा है। बच्चा लाल दरवाजा थाना चुनार जनपद मिर्ज़ापुर का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से सैमसंग कम्पनी का मोबाइल जिसका IMEI No. 350018550252330 तथा कुछ चोरी के समान भी बरामद किया है जिनकी कीमत लगभग 20000 रूपए बताई जा रही है। जीआरपी मिर्ज़ापुर नें उसे गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। गौरतलब है कि पकड़ा गया शातिर चोर पहले भी कई छोटी - छोटी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है।
रिपोर्ट - रवि यादव, जिला सवांदाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल