Bharat Milap 2021: तिलठी गांव का श्री राम भरत मिलाप सकुशल संपन्न

चील्ह- गोपीगंज मार्ग पर पटेहरा मोड़ से लेकर तिलठी श्रीपट्टी बॉर्डर तक झालरों से सजाया गया
 
तिलठी चौराहे पर श्री राम भरत लक्ष्मण शत्रुघ्न की झाकी
पुलिस ने मेला क्षेत्र को सुरक्षित रखने के लिए मिर्जापुर से प्रयागराज जाने वाली वाहनों को औराई से तथा प्रयागराज से मिर्ज़ापुर जाने वाली वालों को गोपीगंज औराई से होते हुए डायवर्ट किया ।


मिर्ज़ापुर: चील्ह क्षेत्र के तिलठी गांव में "श्री राम भरत मिलाप" का आयोजन पहले की भाती इस बार भी सकुशल संपन्न कराया गया। बताया जा रहा है कि चील्ह- गोपीगंज मार्ग पर पटेहरा मोड़ से लेकर तिलठी श्रीपट्टी बॉर्डर तक लाइटो और झालरों से सजाया गया। 

"श्री राम भरत मिलाप" मेले में मिर्ज़ापुर
, भदोही, गोपीगंजविंध्याचल तथा स्थानीय दुकानदारों ने दुकान लगा रखा था । मेले में नन्हे मुन्ने बच्चे जहां झूलों पर झूल कर आनंद उठा रहे थे वही गुब्बारे तथा खिलौने की खरीदारी किए।

भोर में लगभग 03 बजे पटेहरा मोड़ से लगभग डेढ़ दर्जन झांकियां बैंड बाजों के धुन पर एक साथ प्रस्थान किया जो मिश्रधाप होते हुए तिलठी चौराहे पर श्री राम भरत लक्ष्मण शत्रुघ्न का मिल-मिलाप झाकी देख कर "जय श्रीराम" का उदघोस हुआ । सभी झांकियां एक साथ तिलठी श्रीपट्टी बॉर्डर तक जाकर समाप्त हो गई । झांकियों में मुख्य रूप से महाराणा प्रताप, चंद्रगुप्त मौर्य, कृष्ण अर्जुन, सरस्वती, राम दरबार, भगवान शंकर, महारथी, गणेश, राधा कृष्ण, आदि मनमोहक झांकियां दर्शकों का मन मोह लिया ।

मेले में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु चील्ह थाना प्रभारी राजेश कुमार पुलिस बल के साथ भारी संख्या में पुलिस पीएसी महिला पुलिस फायर बिग्रेड चक्रमण करते रहे । पुलिस ने मेला क्षेत्र को सुरक्षित रखने के लिए मिर्ज़ापुर से प्रयागराज जाने वाली वाहनों को औराई से तथा प्रयागराज से मिर्ज़ापुर जाने वालों को गोपीगंज औराई से होते हुए डायवर्ट कर श्री राम भरत मिलाप सकुशल संपन्न कराया गया।

रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल