KBPG और Binani के छात्रों ने कॉलेज प्रशाशन के ख़िलाफ़ लगाए मुर्दाबाद के नारे, छात्रसंघ चुनाव आयोजित कराने पर ज़ोर

केबीपीजी और बिनानी कॉलेज के छात्रों द्वारा जबरदस्त प्रदर्शन किया जा रहा है, जिसमें छात्र संघ चुनाव को आयोजित कराने की मांग की जा रही है।

 
SELF
कॉलेज छात्र द्वारा "मुर्दाबाद" के नारे।

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर कॉलेज के छात्रों द्वारा जबरदस्त प्रदर्शन किया जा रहा है। बुधवार को नगर में मुजफ्फरगंज स्थित केबीपीजी कॉलेज और जीडी बिनानी कॉलेज के छात्रों द्वारा छात्र संघ चुनाव को आयोजित कराने के लिए जबरदस्त धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें प्रशासन के खिलाफ जमकर "मुर्दाबाद" की नारेबाजी की गए। छात्रों ने यह धमकी दी है कि, वह अनिश्चितकाल तक अनशन करने के लिए बाध्य होंगे, अगर चुनाव आयोजित नहीं कराया गया तो।

छात्रों ने लगाए मुर्दाबाद के नारे:

बताया जा रहा है कि प्रदेश में आम चुनाव की अधिसूचना दिसंबर महीने से लागू हो जाएगी। इसको मद्दे नजर रखते हुए चुनाव 2021-22 में ही जल्द से आयोजित करा दिया जाए। फिलहाल कॉलेज में पढ़ाई चल रही है एवं प्रवेश प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है। ऐसे में छात्र संघ चुनाव को अवलंबित करने की मांग को लेकर छात्र धरने पर बैठ गए हैं।

उन्होंने कॉलेज व जिला प्रशासन में छात्र संघ चुनाव कराने की गुहार लगाई है। साथ ही साथ प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए हैं, वहीं इनकी इस मुहिम में कॉलेज प्रशासन का यह कहना है कि, जिला प्रशासन को पत्र भेजकर अवगत करा दिया गया है। बताया जा रहा है कि छात्रों ने यह प्रशासन को धमकी दी है की अगर चुनाव आयोजित नहीं कराए गए तो वे अनशन पर भी बैठने के लिए बाध्य होंगे। पिछले साल भी करोना काल चलने की वजह से चुनाव स्थगित हो गए थे।

प्रशासन पर आरोप:

छात्रों द्वारा प्रशासन पर यह आरोप लगाया गया है कि, उनके पास लगभग पिछले साल ₹400000 जमा हुए थे। इस साल भी उन्हें लगभग ₹400000 तक मिला ही होगी। इसका मतलब है कि उनके पास 8 से ₹10 लाख़ तक की धनराशि हैं। हमें छात्र फीस वापस नहीं चाहिए, लेकिन हमारी बस यही इच्छा है कि चुनाव फट से आयोजित करा दिया जाए। ऐसे में कॉलेज के आसपास वाली गलियों में एवं कॉलेज के गेट में जबरदस्त धरना प्रदर्शन देखने को मिल रहा है, जिसकी कवरेज हम लगातार कर रहे हैं।