आत्महत्या या मृत्यु?, विंध्याचल क्षेत्र के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस ने बताया सच

विंध्याचल थाना क्षेत्र के दुबरा कला निवासी युवक आशीष कुमार की मृत्यु संदिग्ध परिस्थितियों में हुई। जिसके बाद सबने इस बात का आकलन शुरू कर दिया है कि क्या यह मृत्यु(Death) थी या फिर आत्महत्या(Suicide)।

 
imafge: ndtv

शौच करने गए युवक की मौत।

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: विंध्याचल(Vindhyachal) थाना क्षेत्र(Mirzapur News) के दुबला करा निवासी आशीष कुमार की मृत्यु संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई। जिसके बाद थाना अध्यक्ष नीरज पाठक ने बताया कि, सोमवार की सुबह दुबरा पहाड़ी निवासी आशीष कुमार जिसकी उम्र महज 26 वर्ष की थी, वह अपने घर से शौच करने के लिए निकला था।

लेकिन कुछ देर बाद आगे जाकर वह बेहोश हुआ और गिर पड़ा इसके बाद लोगों से डॉक्टर क्या ले गए लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत(dead) घोषित कर दिया। खास बात यह है कि, आशीष कुमार की मृत्यु(death) को लेकर सब के बीच एक सस्पेंस बना हुआ है। सस्पेंस इस बात का है कि क्या आशीष की मृत्यु अकस्मात मृत्यु थी या फिर आत्महत्या(suicide)।

विस्तार:

विंध्याचल थाना क्षेत्र का निवासी आशीष कुमार शौच करने के लिए अपने घर से बाहर निकला था। तभी कुछ देर बाद आगे चला और अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। परिजन डॉक्टर के मुताबिक जब डॉक्टर के यहां उसे ले आया गया था, तब तक वह मृत्यु घोषित हो चुका था। चर्चा की बात यह है कि, मृतक बीते दिनों जिला पंचायत का चुनाव लड़ा था। जिसके बाद कर्ज़ के चलते सोमवार की सुबह गांव में ही उसने आत्महत्या कर ली। लेकिन पुलिस के मुताबिक युवक ने आत्महत्या नहीं की है।

आत्महत्या की बात इसलिए उठाई जा रही है, क्योंकि युवक पिछले ग्राम पंचायत के चुनाव में खड़ा हुआ था, वह जीता या हारा इस बात की पुष्टि खबरों द्वारा नहीं हो पाई है, लेकिन खास बात यह है कि चुनाव लड़ने के लिए उसने कई रुपए कर्ज में ले लिए थे.

जिसके बाद वह मानसिक तनाव से गुजर रहा था, ऐसे में यह उम्मीद लगाई जा रही थी कि, मानसिक तनाव एवं पैसे के कर्ज को लेकर, उसने यह भयानक कदम उठाया। लेकिन पुलिस ने फिलहाल इस बात को नकार दिया है। पुलिस का कहना है कि, उसकी मृत्यु अकस्मात ही हुई है और इसका आत्महत्या से कोई लेना देना नहीं है। खैर, जब इस बात को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है, तो ऐसे में पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी और पोस्टमार्टम कराने के बाद ही अन्य चीजों की पुष्टि करेगी।