पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तहत दीप, मोमबत्ती व रंगोली बनाने की प्रतियोगिता संपन्न की गयी

मिर्ज़ापुर: उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन कक्ष में सोमवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें महिला आरक्षीगण, पुलिस कॉलोनी की बालिकाओं द्वारा दीप, मोमबत्ती एवं विभिन्न प्रकार की रंगोलीया बनाई गयी ।
इस दौरान निर्णायक के रूप में उपस्थित नीलम राय, पल्लवी चौधरी द्वारा वामा सारथी अध्यक्ष नेहा भारद्वाज के साथ महिला आरक्षियों द्वारा बनाई गई दीप, मोमबत्ती एवं विभिन्न प्रकार की रंगोलियो का आकलन किया गया ।
तत्पश्चात् दीप, मोमबत्ती एवं रंगोली प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वालो को पुरस्कृत किया गया । जिसमे दीप, मोमबत्ती एवं रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रबिना, द्वितीय आकांक्षा व तृतीय स्थान काजल मिश्रा ने प्राप्त किया। उक्त प्रतियोगिता के दौरान प्रभारी महिला थाना सहित अन्य महिला कर्मचारीगण मौजूद रही ।
रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल