Mirzapur Corona Update: जिले में मिले अब तक 1 दिन में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज़, 74 लोग संक्रमित, 15 हुए स्वस्थ
जिले में पिछले 16 दिन से लगातार संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। इसमें रविवार को सबसे अधिक 74 संक्रमित मरीज पॉजिटिव पाए गए।

तीसरी बार मामला 50 के पार।
मिर्ज़ापुर, Digital Desk: उत्तर प्रदेश एवं अन्य जिलों में संक्रमण के मामले बड़ी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में बीते त्योहारों की वजह से यह आंकलन लगाया जा रहा है कि, संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ सकती है। ऐसे में मिर्ज़ापुर जिले में पिछले 16 दिनों में लगातार संक्रमित मरीज मिले।
इसमें रविवार को 1 दिन में सबसे अधिक 74 संक्रमित मरीज पॉजिटिव पाए गए। पिछले 16 दिनों में ऐसा तीसरी बार हुआ है, जिसमें 50 से अधिक संक्रमित मरीज मिले हो। वही देखा जाए तो 15 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए हैं। फिलहाल, जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 290 हो गई है।
विस्तार:
जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 11430 हो गई है। 15 लोगों के डिस्चार्ज होने पर अब तक एक 11023 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। जिले में अब तक 117 लोगों की इस वायरस के कारण मृत्यु हो चुकी है। ऐसे में फिलहाल जिले में एक्टिव केस 290 हैं।
सीएमओ डॉक्टर राजीव सिंघल ने बताया कि जिले में रविवार को 2432 मरीजों की रिपोर्ट आई। जिसमें से 59 संक्रमित मरीज पाए गए, 15 संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट गैर जनपद में जांच के बाद आई है। रविवार को जो मरीज़ संक्रमित पाए गए, उनमें से 55 पुरुष एवं 19 महिलाएं हैं। आठ अन्य जनपद के अस्पताल में भर्ती हैं। बाकियों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। इसका निवारण यही है कि, वैक्सीनशन का कार्य होने के बाद और इस बीमारी के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लगा दिया जाए।