Dengue Alert: मिर्ज़ापुर में Dengue का बढ़ रहा है ख़तरा, कई सारे पुलिसकर्मी चपेट में
मिर्ज़ापुर शहर में पिछले एक हफ्ते में डेंगू के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। जिसके कारण कटरा कोतवाली में भी कई सारे पुलिसकर्मी डेंगू की चपेट में हैं।

Zika Virus का भी ख़तरा।
मिर्ज़ापुर, Digital Desk: उत्तर प्रदेश के बाकी जिलों की तरह अब मिर्ज़ापुर में भी डेंगू का प्रकोप बड़ा तेजी से फैल रहा है। जिसके कारण वर्ष पिछले सप्ताह से लेकर आज की तारीख में डेंगू के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती हुई नजर आ रही है।
कटरा कोतवाली परिसर में कई सारे पुलिसकर्मी डेंगू की चपेट में आ गए हैं, जिन्होंने जांच कराने के बाद उपचार कराना शुरू कर दिया है। जिसकी वजह से अन्य पुलिसकर्मियों को भी अब डेंगू के प्रकोप का कहर सता रहा है।
डेंगू का क़हर:
इससे पूर्व के वर्ष में भी कटरा कोतवाली परिसर में पुलिसकर्मी डेंगू के शिकार हुए थे। डेंगू के मरीज मिलने पर कोतवाली परिसर में फागिंग आदि कराई जा रही है। लेकिन जिले में डेंगू का प्रभाव बढ़ता हुआ नजर आ रहा है, इस समय डेंगू वार्ड भी फुल चल रहे हैं।
कुल मरीज़ों की संख्या:
जिले में अब तक डेंगू के 12 पॉजिटिव एवं 60 के करीब संदिग्ध मरीज मिल चुके हैं। मंडलीय अस्पताल से लेकर ग्रामीण अंचलों में वायरल बुखार की समस्या को लेकर मरीज पहुंच रहे हैं। डॉक्टरों के मुताबिक मौसम में परिवर्तन होने के कारण वायरल बुखार के केस बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं।
इस वक्त डेंगू के लक्षण मिलने पर कार्ड से जांच की जा रही है। कार्ड में पॉजिटिव मिलने पर एलाइजा टेस्ट के लिए वाराणसी सैंपल भेजा जा रहा है। इस कारण डेंगू के ज्यादातर पॉजिटिव मरीज वाराणसी में जांच और उपचार करा रहे हैं।
सीएमओ डॉक्टर पीडी गुप्ता ने बताया कि डेंगू के 60 संदिग्ध मरीज मिले हैं, जिसमें 12 की एलाइजा टेस्ट के बाद डेंगू की पुष्टि हो गई है। 6 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, उन्हें जहां-जहां मरीज मिल रहे हैं वे वहां टेमीफोस का छिड़काव करा रहे हैं एवं आसपास के लोगों की भी जांच कर रहे हैं।
बचाव:
• डेंगू से बचाव करने के लिए सबसे पहले पानी इकट्ठा करके कभी मत रखिएगा, पानी इकट्ठा होने से डेंगू के मच्छर पनपते हैं।
• स्वच्छता में भगवान बसते हैं, इसलिए हमेशा साफ सफाई रखिए।
• मच्छर मारने वाली मशीन और जाली का उपयोग करें।
• डेंगू के लक्षण महसूस होने पर तुरंत जांच कराएं एवं उपचार शुरू करें।