युवक बहला-फुसलाकर लुधियाना की लड़की को मिर्ज़ापुर ले आया, फिर महीनों किया उसका शारीरिक शोषण, पुलिस युवक की तालाश में
लुधियाना से एक 17 वर्षीय नाबालिक के गायब होने की खबर सामने आई। एक युवक उसे अपने प्यार में फसाकर मिर्ज़ापुर में ले गया और महीनों उसका देह शोषण करता रहा।

पिता ने बचाई लड़की की जान।
मिर्ज़ापुर, Digital Desk: नाबालिग के संग दुष्कर्म की एक और घटना सामने आई। आजकल इंटरनेट के जरिए कई सारे लोग नाबालिक लड़कियों को अपने प्रेम में फंसा लेते हैं और फिर या तो उनसे पैसे लूट लेते हैं या शारीरिक संबंध बनाकर फिर उन्हें कहीं का नहीं छोड़ते। ऐसा ही एक मामला लुधियाना-मिर्ज़ापुर में सुनने को मिला।
क्या है मामला?
बिहार के रहने वाला सोहेल ने 17 वर्षीय लुधियाना की लड़की को अपने प्रेम में फंसा लिया। प्रेम के जाल में फंसने के बाद युवती भी युवक से प्यार करने लगी। 1 दिन दोनों ने घर से भागने का प्लान बना लिया, घर से भागने पर युवती थोड़ा सा हिचकिचाई, लेकिन युवक ने जब उसे बहकाया तो वह घर से भागने को तैयार हो गई। घर से भगाने के बाद युवक, युवती को मिर्ज़ापुर ले आया। मिर्ज़ापुर लाने के बाद युवक, युवती को कई दिनों तक ब्लैकमेल करता रहा और जबरदस्ती उससे शारीरिक संबंध(molestation and physical relationship) बनाता रहा। लड़की को यह सब चीजें अच्छी नहीं लग रही थी, जिसके बाद 17 वर्षीय लड़की ने अपने पिता को सब आपबीती डरते-डरते बताई। यह सुनने के बाद लड़की के पिता तुरंत मिर्ज़ापुर पहुंचे और अपनी लड़की को बचा लिया।
आरोपी फरार, पुलिस तलाश में -
पिता की आने की खबर सुनते ही आरोपी सोहेल वहां से फरार हो गया, पिता सही सलामत बेटी को अपने घर ले आया और पुलिस थाने में युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने भी सभी दस्तावेजों एवं सबूतों के आधार पर अब युवक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का यह कहना है कि, Kidnapping एवं जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने के विषय में युवक पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस युवक की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उसे ढूंढ कर उसे हिरासत में लिया जाएगा।