Mirzapur News: मिर्ज़ापुर और विंध्याचल में रुकेंगी ये ख़ास ट्रेनें, लम्बें समय से जारी माँग को मिली मंजूरी

Mirzapur, Digital Desk: भारतीय रेलवे की तरफ से मिर्ज़ापुर के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है, इस बार रेलवे लाया है कई सौगात। आपको बताएंगे कि किन-किन ट्रेनों की सुविधा पहले से बेहतर होगी और साथ ही किन ख़ास ट्रेनों का ठहराव मिर्ज़ापुर व विंध्याचल में होना शुरू हो गया है। मिर्ज़ापुर समेत आसपास के जिलों के लोगों के कई रिश्तेदार गुजरात में रहते हैं और काफी संख्या में लोग काम के सिलसिले में भी आना-जाना करते हैं।
गुजरात से जोड़ने वाली ट्रेनों के ठहराव की मांग जिले के लोग लंबे समय से कर रहे थे, जिसको गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय मंत्री (Anupriya Patel) ने भारतीय रेलवे से ये सुविधा बहाल कराई है। गर्भा सुपरफास्ट एक्स्प्रेस 12937/12938 (Hwh Garbha Exp) का (साप्ताहिक) ठहराव मिर्ज़ापुर रेलवे स्टेशन पर होगा और हफ़्ते में दो बार चलने वाली अहमदाबाद-पटना अजीमाबाद एक्सप्रेस 12947/12948 (Azimabad Express) का ठहराव विंध्याचल स्टेशन में होगा। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) का कहना है कि इससे लोगों के किराये के साथ-साथ समय की भी बचत होगी।
लोगों को इन दोनों ट्रेनों के मिर्ज़ापुर व विंध्याचल स्टेशन पर ठहराव शुरू होने से भारी राहत मिलेगी। इसके साथ ही जिले के कारोबारियों को भी लाभ मिलेगा, इसके अलावा माँ विंध्यवासिनी के दरबार में विंध्याचल धाम दर्शन के लिए देश के दूसरे राज्यों से आने वाले भक्तजनों को भी आसानी होगी, जो कि पर्यटन की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण भी है।
गुजरात जाने वाली 2 महत्वपूर्ण ट्रेनों का मीरजापुर, विन्ध्याचल में ठहराव प्रारंभ pic.twitter.com/ZOdWJatFok
— Anupriya Patel (@AnupriyaSPatel) January 30, 2023
लेकिन एक चिंताजनक बात ये भी है मिर्ज़ापुर स्टेशन से प्रदेश की राजधानी लखनऊ जाने के लिए महज़ एक ही ट्रेन है त्रिवेणी एक्सप्रेस (Triveni Express 14369), जो कि देर रात एक बजे से है। वाराणसी और प्रयागराज के बीच पीस रहे मिर्ज़ापुर जिले के लिए लखनऊ की ट्रेन की मांग भी चर्चा का विषय बनी हुयी है, अब देखना है कि ये खुशखबरी जनपदवासियों को कब तक सुनने को मिलेगी।