130 करोड़ भारतीयों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनका स्वस्थ रहना जरूरी- अनुप्रिया पटेल
वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री ने किया ऐलान, मिर्ज़ापुर में जल्द बनेगा सैनिक स्कूल व 50 बेड का आयुष अस्पताल

मिर्ज़ापुर: केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल की जन आर्शीवाद यात्रा निकाली गई। जिसके तहत पटेल लांयस स्कूल लाल डिग्गी में पहुंची। यहां उन्होंने कहा कि 130 करोड़ भारतीयों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनका स्वस्थ रहना जरूरी है जिसके लिये सभी को टीकाकरण अभियान में अनिवार्य रूप से शामिल होना चाहिये।
इस दौरान उन्होंने संगमोहाल प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र पर कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम का भी अवलोकन भी किया और कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चला रहा हैं। आजादी के अमृत महोत्सव की बेला पर उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान सरदार बल्लभ भाई पटेल, अटल बिहारी बाजपेयी, लाल बहादुर शास्त्री जैसे महान नायको को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि महापुरूषों का जीवन दर्शन उनकी शिक्षायें हमें आगे बढ़ने और देश सेवा के लिए प्रेरित करती हैं।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने मोदी और योगी के रिफार्म, परफार्म, ट्रांसफार्म की सराहना की और इसे भारत के विकास में एक अचूक मंत्र बताया। उन्होने कहा कि वर्तमान सरकार आधारभूत संरचना घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, मेडिकल, इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्निक कॉलेज की स्थापना कर दूरदर्शी निवेश पर बल दे रही हैं।
#JanAshirwadYatra मिर्ज़ापुर pic.twitter.com/aOXcRXm88s
— Anupriya Patel (@AnupriyaSPatel) August 19, 2021
इस दौरान उन्होंने लोगों को यह भी बताया कि मिर्ज़ापुर के विकास में मेडिकल कॉलेज, केन्द्रीय स्कूल की स्थापना, नेशनल हाइवें बाईपास के साथ-साथ अब सैनिक स्कूल एवं 50 बेड का आयुष अस्पताल की स्थापना कराने का प्रस्ताव कार्य अन्तिम चरण पर हैं। जल्द ही इन दोनों संस्थाओ का निर्माण कार्य प्रारम्भ हो जायेगा।
अनुप्रिया पटेल ने जनपदवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं मिर्ज़ापुर के जनता की सदैव ऋणी रहूँगी जिन्होंने अपना आर्शीवाद देकर मुझे लोकतंत्र के सबसे बड़े मन्दिर संसद में कार्य करने का मौका दिया। यहां के लोग मेरे दिल बसते हैं और मैं मिर्ज़ापुर की विकास यात्रा में कभी विराम नही लगने दूंगी। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की नई पहल ’’डिस्ट्रिक एस एक्सपोर्ट हब’’ के तहत हर जनपद की निर्यात की जा सकने वाली परम्परागत उद्योग को चिन्हित कर उन्हें विकास की ओर आगे जाने में मदद मिलेगी और मैं मिर्ज़ापुर के परम्परागत उद्योगो के विकास उंचाइयों तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं नही छोडूंगी।
रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल