दर्दनाक: मिर्ज़ापुर में सड़क हादसे में ट्रक चालक एवं खलासी की मौत, पंचर बदलते हुए अज्ञात वाहन ने रौंद दिया
मिर्ज़ापुर के मोहनपुर गांव के पास रविवार देर रात एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें ट्रक चालक और खलासी की मौत हो गई।

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले(mirzapur news) के पटरी थाना क्षेत्र में बीती रात तक खड़ा कर पंचर का पहिया बदल रहे खलासी और ट्रक चालक की अज्ञात वाहन द्वारा मृत्यु हो गई। दर्दनाक हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं खलासी ने अस्पताल में अपना दम(death) तोड़ दिया। दोनों लोगों की मौत से उनके परिजनों के घर में कोहराम मचा हुआ है।
विस्तार:
पड़री थाना क्षेत्र मोहनपुर के पास रविवार देर रात ट्रक(truck accident) का चक्का पंचर होने की वजह से चालक(road accident) उसे पहाड़ी थाना क्षेत्र के मोहनपुर के पास सर्विस लेन पर खड़ा कर कर पंचर बदल रहा था। इसके बाद चालक और खलासी पहिए को खोलने लगे, इसी दौरान अज्ञात वाहन ने दोनों को धक्का मार दिया। जिससे ट्रक चालक रंजीत जिसकी उम्र 26 वर्ष की थी और वह मड़िहान का रहने वाला था, जिसकी मौके पर मृत्यु हो गई।
वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल खलासी विकास, जिसकी उम्र 25 वर्ष की थी, वह भी मड़िहान का ही रहने वाला था। उसे उपचार हेतु मंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उपचार के दौरान ही सोमवार को उसकी मृत्यु हो गई। सड़क हादसे में दोनों लोग की मौत से दोनों के परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है एवं अज्ञात वाहन के खिलाफ कार्यवाही करने की भी बात कही गई है।