मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अन्तर्गत जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित

टास्क फोर्स की सदस्य सचिव/जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के बारे में जानकारी दी
 
सीएम
कोविड के कारण मृत हुए लोगों के 08 आश्रित बच्चो को आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने के लिए जिला टास्क फोर्स ने स्वीकृति प्रदान की

मिर्ज़ापुर, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) में आवेदन करने के लिए कल शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के अन्तर्गत जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी उपजिलाधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी उपस्थित रहे।

टास्क फोर्स की सदस्य सचिव/जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे बच्चें जिनके माता-पिता या दोनों की मृत्यु कोविड या किसी अन्य कारणो से हुई है, वे बच्चे इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। शर्ते यह है कि अभिभावक की वार्षिक आय तीन लाख से कम हो साथ ही बच्चों की आयु 0-18 वर्ष के बीच हो। इसके साथ ही ऐसें बच्चे जिनकी आयु 18-23 वर्ष के बीच है और उनके माता-पिता की मृत्यु कोविड या अन्य कारणों से हुई हो तथा वे बच्चे बारहवीं पास करके इंजीनियरिंग, मेडिकल की प्रदेश परीक्षा पास करने का साक्ष्य रखते है।

उन्होंने बताया कि आवेदन फार्म सभी खण्ड विकास अधिकारी को उपलब्ध करा दिया गया है। लाभार्थी बच्चे/अभिभावक मय संलग्नक सहित आवेदन पत्र ग्रामीण क्षेत्र के निवासी अपने संबंधित खण्ड विकास अधिकारी व नगरीय क्षेत्र के लाभार्थी अपने संबंधित उप जिलाधिकारी कार्यालय में सीधे जमा कर सकते है। अगर उन्हें फार्म भरने में या जमा करने में कोई दिक्कत हो रही है तो वे कलेक्ट्रेट स्थिति कार्यालय जिला प्रोबेशन अधिकारी के यहां सम्पर्क कर फार्म प्राप्त कर सकते है।

इसके साथ ही मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के प्रगति की समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य 2500 को जल्द से जल्द पात्र लाभार्थियों की पहचान कर फार्म 18 अगस्त तक भर जाना चाहिए। इसके साथ ही अपने पोर्टल पर लम्बित आवेदन पत्रों को जल्द जल्द पूरा कराये।

बता दें कि इस बैठक में कोविड के कारण मृत हुए लोगों के 08 आश्रित बच्चो को आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने के लिए जिला टास्क फोर्स ने स्वीकृति प्रदान की। 

रिपोर्ट- रवि यादव,  जिला संवाददाता

मिर्ज़ापुर, ऑफिशियल