CO लालगंज व उप जिलाधिकारी लालगंज के नेतृत्व में थाना जिगना क्षेत्रांतर्गत फ्लैग मार्च किया गया

उत्तर प्रदेश आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत  क्षेत्राधिकारी लालगंज, उप जिलाधिकारी लालगंज व सहायक सेनानायक सीआरपीएफ के नेतृत्व मे फ्लैग मार्च किया गया।
 
CO लालगंज व उप जिलाधिकारी लालगंज के नेतृत्व में थाना जिगना क्षेत्रांतर्गत फ्लैग मार्च किया गया


पैरामिलिट्री फोर्स के साथ थाना जिगना के नरोईया ,हरगढ़ तथा बिहसडा कस्बा क्षेत्रांतर्गत फ्लैग मार्च/एरिया डोमिनेशन किया गया


मिर्ज़ापुर: उत्तर प्रदेश आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत उमाशंकर सिंह क्षेत्राधिकारी लालगंज, विजय सिंह उप जिलाधिकारी लालगंज व सहायक सेनानायक सीआरपीएफ के नेतृत्व मे विजय कुमार सरोज थानाध्यक्ष जिगना, उ0नि0 रामवचन यादव, उ0नि0 सच्चिदानन्द राय, उ0नि0छोटू राम, उ0नि0 हरिगणेश चौरसिया

उ0नि0 संतोष यादव व मय पुलिस टीम एवं पैरामिलिट्री फोर्स के साथ थाना जिगना के नरोईया ,हरगढ़ तथा बिहसडा कस्बा क्षेत्रांतर्गत फ्लैग मार्च/एरिया डोमिनेशन किया गया। फ्लैग मार्च/एरिया डोमिनेशन कर आम जनमानस में सुरक्षा का एहसास कराया गया एवं शांतिपूर्ण वातावरण में  कोविड 19 गाइडलाइंस का पालन करते हुए सकुशल चुनाव संपन्न कराने का संदेश दिया गया।


रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल