मिर्ज़ापुर एसपी संतोष मिश्रा के शादी की अनदेखी तस्वीरें आईं सामने, दूल्हे बन खूब जचे हैंडसम आईपीएस ऑफिसर

लखनऊ, Digital Desk: मिर्ज़ापुर एसपी संतोष मिश्रा (Santosh Mishra IPS) आज यानी 28 फरवरी को शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों ने बड़े ही रॉयल अंदाज में लखनऊ में शादी की।
कपल की फैमली सहित सभी करीबी रिश्तेदार और फ्रेंड्स शादी में मौजूद रहे। दोनों ने पूरे रीति रिवाज के साथ बड़े ही धूमधाम से शादी की है।
लखनऊ में शादी के लिए पूरा Hotel Damson Plum वेन्यू दुल्हन की तरह सज गया। एसपी संतोष मिश्रा की बारात घोड़े गाजे-बाजे के साथ फुल देसी स्टाइल में लगाई गई। बारात में परिवार समेत पुलिस विभाग के सभी सहकर्मियों ने जमकर डांस किया।
लेकिन अब जोड़े की शादी का पहला लुक भी सामने आ गया है, दोनों फोटोज में बेहद ही प्यारे लग रहे हैं।

पूरे रीति रिवाज के साथ संपन्न हुई शादी
आज मिर्ज़ापुर एसपी संतोष मिश्रा और उनकी सहगामिनी मीता पाण्डेय हमेशा-हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए हैं। दोनों की शादी पूरे रीति रिवाज के साथ लखनऊ में संपन्न हो गई है।
शादी में दूल्हे बने मिर्ज़ापुर एसपी संतोष मिश्रा ने धमाकेदार एंट्री की। शादी होने के बाद कपल ने बड़ो का आशीर्वाद लिया।
सोशल मीडिया में भी शादी की धूम साफ सुनाई दे रही थी।