UP ELECTIONS 2022: अपना दल ने किया समाजवादी पार्टी से गठबंधन, मिर्ज़ापुर समेत अन्य सीट हुई फाइनल

अपना दल के अध्यक्ष कृष्णा पटेल इस बार स्वयं उत्तर प्रदेश चुनाव(UP ELECTIONS 2022) में हिस्सा लेंगे। ऐसे में डेढ़ दर्जन सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी।

 
IMAGE: KRISHNA PATEL
मिर्ज़ापुर की मड़िहान सीट पर समाजवादी पार्टी से गठबंधन।

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी(Samajwadi Party Candidate List) अब छोटे दलों के साथ गठबंधन करके भारतीय जनता पार्टी(BJP) को एक बड़ा झटका देने की फिराक में है। ऐसे में समाजवादी पार्टी ने अपना दल कमेरवादी को डेढ़ दर्जन सीट देने का फैसला कर दिया है। इसमें पहली सूची में 7 विधायकों पर प्रत्याशी उतारने के लिए अपना दल अंतिम बैठक की है और बैठक में 7 विधायक सभा सीट का भी ऐलान कर दिया है।

ये सीट पर हुई चर्चा, कृषणा पटेल स्वमं लड़ेंगी चुनाव:

कृष्णा पटेल(Krishna Patel Apna Dal) वाराणसी की रोहनिया और पिंडरा, जौनपुर की मड़ियायु, मिर्ज़ापुर की मड़िहान, प्रतापगढ़, सोनभद्र की घोरावल, प्रयागराज के पश्चिमी शहर की विधानसभा सीट शामिल किया। इन सीटों पर उन्होंने अपने प्रत्याशियों के नाम सहित अन्य सीटों की घोषणा भी जल्द की जाएगी।

यह भी पढ़े: Mirzapur News: अनुप्रिया पटेल ने माँ कृष्णा पटेल को लेकर कही यह बड़ी बात, बोलीं "मेरे वोटर मेरे साथ हैं"

खास बात यह है कि, वाराणसी और मिर्ज़ापुर(Mirzapur) सीट पर उनकी बेटी अनुप्रिया पटेल(Anupriya Patel Mirzapur) पहले भी चुनाव लड़ चुकी है। लेकिन रोहनिया सीट पर कृष्णा पटेल 2017 में चुनाव लड़ चुके हैं, ऐसे में चौथा स्थान मिला था। अब यह देखना होगा कि मिर्ज़ापुर सीट से वह किसे उतारते हैं। क्योंकि मिर्ज़ापुर सीट पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है एवं उनकी पुत्री अनुप्रिया पटेल का भी इस सीट से पुराना नाता है। तो देखना होगा कि मिर्ज़ापुर सीट से कौन प्रत्याशी होते हैं।

अपना दल कमेरावादी:

अपना दल ने ऐलान किया कि वे समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करके उनके साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। जिसमें अपना दल ने लगभग डेढ़ दर्जन सीट पर अपने प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है। इसी में प्रथम सूची में 7 सीटों को तय कर लिया गया है, जिस पर अपना दल अपने उम्मीदवार उतारेगा।