Vindhya Corridor Project: विन्ध्य कॉरिडोर निर्माण कार्य में धीमी प्रगति पर डीएम ने व्यक्त की नाराजगी

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने विन्ध्य कारीडोर (Vindhya Corridor Project) का भ्रमण कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पत्थरों के कार्यों में शिथिलता पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदाई संस्था के योजना प्रबंधन वीरेन्द्र कुमार तथा निर्माण व पत्थरों की आपूर्ति करने वाली संस्था को फटकार लगायी।
कार्यदाई संस्था के पीएम ने बताया की मंदिर के प्रथम तल तक पत्थरों का काम पूरा कर लिया जाएगा द्वितीय तल का काम अप्रैल, मई तक संपन्न कर लिया जाएगा। उन्होंने तय समय पर कार्य न पूरा होने का कारण पत्थर आपूर्ति करने वाली संस्था को बताया, कहा की पत्थर आपूर्ति काफी बिलंब से हो रही है, जिस पर जिलाधिकारी ने योजना प्रबंधक को निर्देश जारी करते हुए कहा की स्वयं दौसा राजस्थान जाकर देखिए की पत्थर तराशने का काम कितनी गतिशील है और बिलंब का वास्तविक कारण क्या है।
विन्ध्याचल:डीएम दिव्या मित्तल ने विंध्य कॉरिडोर निर्माण कार्य का किया निरीक्षण इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट, पर्यटन अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी रहे उपस्थित @divyamittal_IAS @DM_MIRZAPUR#Mirzapur #MirzapurOfficial #UttarPradesh #vindhyachal #DMMIRZAPUR #vindhyacorridor #MirzapurNews pic.twitter.com/PAyQYym5xR
— Mirzapur Official™ (@Mirzapuroffical) February 22, 2023
फसाड कार्य के प्रति भी असंतोष व्यक्त करते हुए कार्यदाई संस्था को फटकारा लगायीर। उन्होंने कहा की लोगो से बात करके उनके भवनों प्रतिष्ठानों के स्वामियों से बात करके फसाड कार्य समय से पूर्ण करें। उन्होने कहा कि यदि कही पर कोई समस्या हो तो नगर मजिस्ट्रेट को अवगत कराये। उन्होने कहा कि प्रतिदिन नगर मजिस्ट्रेट विन्ध्याचल में मौजूद रहते है। उन्होने कहा कि नवरात्र आरंभ के पूर्ण दर्शनार्थियों के आवागमन हेतु समस्त आवश्यक कार्यों को पूर्ण कर लिया जाय।
जिलाधिकारी ने पक्काघाट, कोतवाली मार्ग, न्यू0वी0आई0पी0, पुरानी वी0वी0आई0पी0, विन्ध्यवासिनी मंदिर इत्यादि का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, सहायक पर्यटन अधिकारी नवीन कुमार, अवर अभियंता लोक निर्माण निगम प्रवीण चैहान, मंदिर सुरक्षा प्रभारी सी0पी0 पाण्डेय इत्यादि लोग मौजूद रहे।