Vindhyachal: चैत्र नवरात्रि के लिए 18 मार्च तक पूर्ण कराये सभी कार्य, ADM ने दिया निर्देश

नवरात्र मेला के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ मेला क्षेत्र में भ्रमण कर किया स्थलीय निरीक्षण
विंध्याचल, Digital Desk: माँ विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल में आगामी 22 मार्च 2023 से प्रारम्भ होकर 30 मार्च 2023 तक चलने वाले चैत्र नवरात्र मेला के तैयारियों दृष्टिगत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के मार्ग निर्देश में अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल एवं मेला मजिस्ट्रेट/नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह के द्वारा मेला से सम्बन्धित सभी अधिकारियों के साथ पूरे मेला क्षेत्र में भ्रमण कर निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान पक्का घाट से दीवान घाट तथा पक्का घाट से कोतवाली घाट तक जाने वाले मार्ग की मरम्मत के साथ ही बेहतर साफ सफाई का निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को दिया गया। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि घाटों पर कटान वाले स्थान पर बोरियों में बालू व मिट्टी रखकर रास्ता बनाया जाय। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा कोतवाली गली, न्यू VIP, पुरानी VIP मार्ग सहित विन्ध्याचल के प्रत्येक प्रमुख गलियों का निरीक्षण किया गया तथा नालियों एवं गलियों/मार्गो में टूट फूट को तत्काल दुरूस्त कराने का निर्देश दिया गया। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि जिस अधिकारी को जो कार्य सौपा गया है अपना कार्य प्राथमिकता के आधार पर प्रारम्भ कर दे ताकि समय से पूर्ण कराया जा सकें। उन्होने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित करते हुये कहा कि दिये गये कार्य 18 मार्च 2023 तक प्रत्येक दशा में पूर्ण करा लिया जाय ताकि यदि कही कुछ कमियां रह गयी हो तो उसे भी समय रहता पूर्ण कर लिया जाय।
विन्ध्याचल स्थित प्रशासनिक भवन में सम्बन्धित अधिकारियों के बैठक कर अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल व अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकान्त प्रजापति एवं नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह के द्वारा मेला के तैयारियों के सम्बन्ध में पूर्व बैठक में दिये गये निर्देशों का अनुपालन के बारे में जानकारी ली गयी। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि जिस विभाग को जो जिम्मेदारी दी गयी है उसे पूरी निष्ठा एवं लगन के साथ समय पूर्ण करने के लिए कारगर कदम उठाये। उन्होंने कहा कि किसी विभाग के कार्यो में कमियां मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी कल से ही मेला क्षेत्र में भ्रमण कर ले और कार्य प्रारंभ करा दें।

अपर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिया कि मेला क्षेत्र में सबसे महत्वपूर्ण कार्य तीनों मंदिर परिसर, गलियों, नालियों व घाटों की सफाई तथा प्रर्याप्त मात्रा में बैरीकेटिंग की व्यवस्था कराए। अधिशासी अभियंता को विद्युत मेला क्षेत्र में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति के लिए उच्चाधिकारी को पत्राचार कराने के साथ ही पूरे मेला क्षेत्र के गलीवार विद्युत खंभों कराने का निर्देश दिया। नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह ने तैयारियों की विस्तृत जानकारी दिया। छुट्टा पशुओं को पकड़वाने की व्यवस्था, विन्ध्यवासिनी मन्दिर पर विद्युत सजावट, वाहन स्टैण्डो पर रेट लिस्ट लगवाना, खोया पाया केन्द्र की स्थापना, गंगा किनारे महिलाओं को वस्त्र बदलने की व्यवस्था, अस्थाई शौचायलों का निर्माण, ध्वनि विस्तारक यंत्र आदि की व्यवस्था नगर पालिका को कराने का निर्देश दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकांत प्रजापति ने कहा कि मेला क्षेत्र में सभी अधिकारी मुस्तैदी से कार्य करें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। नवरात्र मेले की तैयारियों को लेकर मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनिल प्रताप सरोज ने जानकारी देते हुये बताया कि मां विंध्यवासिनी मंदिर काली खोह अष्टभुजा मंदिर सहित विंध्याचल धाम के समस्त होटल धर्मशालाओं की चेकिंग की जा रही है जिससे कोई भी अप्रिय घटना ना घटे जिसके लिए जगह-जगह फायर बिग्रेड की टैंकरों की तैनाती कर दी जाएगी जो मुख्य रूप से 06 फायर टैंकर लगाए जाएंगे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विंध्याचल,काली खोह, अष्टभुजा मंदिर, अमरावती चैराहा रोडवेज परिसर एवं मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से लगाए जाएंगे एक यूनिट दल बल के साथ पहाड़ियों पर तैनात रहेंगे।
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता नगर पालिका अंगद कुमार गुप्ता अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, नीतू सिंह, सहायक पर्यटन अधिकारी नवीन कुमार सिंह अवर अभियन्ता लोक निर्माण विभाग प्रवीण कुमार चैहान, सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।