चोरी की मोटरसाइकिल के साथ विन्ध्याचल पुलिस ने एक चोर को किया गिरफ्तार

मिर्ज़ापुर: विन्ध्याचल पुलिस के एक हाथ आज बड़ी कामयाबी लगी। पुलिस ने 5 सितंबर को चोरी हुए एक बाइक के साथ चोर को भी गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक 5 सितंबर को थाना विन्ध्याचल के ग्राम बिरौरा के रहने वाले सोनू पाण्डेय की बाइक चोरी हो गई थी। जिसके संबंध में सोनू ने थाना विन्ध्याचल में एफआईआर दर्ज करवाया था। उसके बाद से ही पुलिस चोर को पकड़ने की फिराक में थी और आज आखिकर पुलिस नें उस बाइक चोर को पकड़ भी लिया और साथ ही बाइक भी बरामद कर लिया।
थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार।#UPPolice #Mzp pic.twitter.com/4umINpolMD
— Mirzapur Police (@mirzapurpolice) September 7, 2021
सब इंसपेक्टर प्रकाश को आज अपराधी के मिर्ज़ापुर के गोड़सर बाजार में होने की सूचना मिली खबर मिलते ही उन्होंने हेड कांस्टेबल विपिन बिहारी राय व लक्ष्मण शंकर के साथ जाकर बाइक चोर को गिरफ्तार कर लिया। चोर का नाम विकास कुमार बताया जा रहा है जो निफरा थाना विन्ध्याचल का रहने वाला है।
पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से बाइक भी बरामद कर उसके मालिक को सौंप दिया है। साथ ही पुलिस ने चोर को आवश्यक कार्यवाही के लिए न्यायालय भेज दिया है। पुलिस इस चोर के और भी अपराधिक मामले खंगाल रही है जिससे यह पता चल सके कि अब तक चोर ने कहां कहां से चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल