विंध्याचल धाम में आए दर्शनार्थी को लाठी और रॉड से पीटा गया, लकड़ी को लेकर हुआ था विवाद

मिर्ज़ापुर विंध्याचल में कुछ दर्शनार्थी और 1 दुकानदार के बीच लकड़ी खरीदने को लेकर विवाद हो गया, जिसने अंत में मारपीट का स्वरूप ले लिया।

 
image source: toi

लाठी और राड से पीटा।

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: मिर्ज़ापुर के विंध्याचल धाम में दर्शन पूजा करने वाले आए कुछ यात्री परिवारों का एक दुकानदार से किसी बात को लेकर मतभेद हो गया। यह मतभेद मामूली सी लकड़ी को लेकर था, जिसके बाद दुकानदार और दर्शनार्थी के बीच मारपीट शुरू हो गई। मारपीट के दौरान दुकानदार ने दर्शनार्थी को लाठी और रॉड से पीटा।

क्या था विवाद?

मिर्ज़ापुर के विंध्याचल के कुछ दर्शनार्थियों और एक दुकानदार के बीच लकड़ी खरीदने को लेकर छोटा सा विवाद हो गया। इस इंसिडेंट ने मारपीट का स्वरूप ले लिया, जिसके बाद दुकानदार के परिवार के लोगों ने दर्शनार्थी की पिटाई कर दी और पथराव भी किया। पुलिस ने घायल को सीएचसी पहुंचाया और पीड़ित दर्शनार्थी की तहरीर पर तत्काल प्रभाव से केस दर्ज किया।

जौनपुर का रहने वाला निवासी विनय गुप्ता विंध्याचल धाम दर्शन करने के लिए परिवार की महिलाओं और बच्चों के साथ रविवार को गया था। चढ़वा बनाने के लिए हलवा पूरी बनाते समय सिलेंडर गैस खत्म हो गई, इस पर वह काशी नरेश वाहन स्टैंड के पास एक दुकानदार पर लकड़ी लेने पहुंचे। उन्होंने लकड़ी उठाकर देखनी चाहिए, जिसपर दुकानदार भड़क उठा, केवल लकड़ी उठाने की बात से इतना भड़क गया कि दर्शनार्थी की पिटाई करने लगा। जब परिवार की महिलाएं उसे बचाने के लिए बीच में आई तो दुकानदार ने उनकी भी पिटाई शुरू कर दी। इतने में दुकानदार के घर के कुछ लोग और महिलाएं भी विवाद में शामिल हो गई, जिसके बाद इनकी मारपीट ने गंभीर स्वरूप ले लिया, वहां खड़े आसपास के लोगों ने बचाव किया।

पुलिस द्वारा केस दर्ज़:

बताया जा रहा है कि, पिटाई के दौरान विनय गुप्ता के परिवार के लोग लक्ष्मी, दीक्षा और अन्य सदस्य घायल हो गए हैं। दर्शनार्थी के साथ मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने वाली एक महिला तो अचेत हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची और घायलों को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। यात्री ने दुकानदार के खिलाफ थाने में तहरीर दी है, इसके बाद पुलिस ने दुकानदार को हिरासत में ले लिया है।