उत्तर प्रदेश में साप्ताहिक बंदी खत्म, योगी सरकार ने जारी किया आदेश

 
योगीजी

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य में दो दिन की साप्ताहिक बंदी को हटाने का आदेश जारी कर दिया है। नए आदेश के मुताबिक राज्य में अब शनिवार को भी दुकानें खुलेंगी सिर्फ रविवार को ही बाजार बंद रहेगा।

इसके साथ सरकार ने कोरोना प्रोटोकॉल के सभी नियमों का सख्ती से पालन करने का आदेश दिया है यानि राज्य में भलें ही साप्ताहिक बन्दी को हटाया गया है लेकिन मास्क का उपयोग, दो गज की दूरी और सेनिटाइजर के प्रयोग में कोई ढील नही दी गई है। सप्ताह में छह दिनों तक सुबह छह बजे से रात्रि 10 बजे तक गतिविधियों की भी अनुमति दी है।

इसके अलावा रविवार को साप्ताहिक बंदी पहले की तरह जारी रहेगी, योगी सरकार ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह निर्देश भी दिया है कि प्रत्येक स्थान पर और प्रत्येक दशा में कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया जाए। कहीं भी अनावश्यक भीड़भाड़ न हो और पुलिस लगातार पेट्रोलिंग करे।

बता दें कि राज्य में कोरोना अब नियंत्रित मोड में है जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने थोड़ी ढील देने का फैसला किया है लेकिन फिर से कोरोना संक्रमण ना फैले जैसा कि तीसरी लहर की संभावना जताई जा रही है इसके लिए सरकार ने कोरोना के सभी नियमों का सख्ती से पालन का कराने का भी निर्देश दिया है।