Most Popular Politician In Mirzapur : इंटरनेट पे मिर्ज़ापुर के किस नेता की बोलती है तूती, जानिए हमारी खास ख़बर में

ग्राउंड लेवल के साथ-साथ आजकल इंटरनेट पर भी हमारे नेतागण अपना चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इसलिए आइए जानते हैं कि, इंटरनेट पर मिर्ज़ापुर का कौन सा नेता सबसे ज्यादा लोकप्रिय है।

 
who is the most popular politician in mirzapur
सबसे ज़्यादा किसके फॉलोवर्स।


मिर्ज़ापुर, Digital Desk: इस बार के उत्तर प्रदेश चुनाव में चुनाव प्रचार को लेकर लोगों का नजरिया बदलता नज़र आया। जब से चुनाव आयोग ने रैली, रोड शो और पद यात्रा पर रोक लगाई है, तब से इंटरनेट का सहारा नेतागण लेने लगे हैं। फिलहाल अभी मतदान की तारीख बहुत दूर है, बहुत सी राजनीतिक पार्टियों ने अभी अपने नेताओं के नाम घोषित करके पूरे पत्ते नहीं खोले हैं। लेकिन इंटरनेट मीडिया पर चुनावी दंगल के संभावित सुरों के समर्थकों में शुरू हो चुका है। इंटरनेट पर अपने नेतागण के यह सपोर्टर कमेंट करते हैं और उनके बारे में अच्छी-अच्छी बातें लिखते हैं। चाहे वह व्हाट्सएप, फेसबुक, टि्वटर हो या फिर इंस्टाग्राम हर जगह चुनाव पर चर्चा देखने को ज्यादा मिल रही है। जब से संक्रमण बढ़ा है, ऐसे में इंटरनेट इस चुनाव में एक अहम भूमिका निभा सकता है। पुराने रिकार्ड्स की बात करें तो जिनका फैन बेस सोशल मीडिया पर ज़्यादा रहा उन्होंने बाज़ी मारी है  तो आइए जानते हैं कि कौन सा मिर्ज़ापुर (MIRZAPUR POLITICIAN LIST) का नेता सोशल मीडिया (Most Popular Politician In Mirzapur)  पर सबसे ज्यादा लोकप्रिय है।

सुचिस्मिता मौर्या:

मझवा विधायक श्रीमती सुचिस्मिता मौर्या विशेषण मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। ऐसे में हमेशा टि्वटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर उनके पोस्ट देखने को मिलते हैं। ट्विटर की बात की जाए तो सूचीस्मिता मौर्या के ट्विटर पर लगभग 1800 के करीब फॉलोवर्स होने वाले हैं। वही फेसबुक पर सूचीस्मिता मौर्या के 800 के करीब होंगे और इंस्टाग्राम पर 615।

राहुल कोल:

पकौड़ी लाल के पुत्र राहुल प्रकाश अपना दल के सदस्य हैं एवं छानबे से विधायक भी। ट्विटर पर उनके लगभग 4000 के करीब फॉलोवर्स है और इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर 2000 के करीब होने वाले हैं। विधायक राहुल प्रकाश के फेसबुक पर भी 4500 हजार के करीब फॉलोवर्स है।

1

रामशंकर पटेल:

मिर्ज़ापुर(MIRZAPUR) के नेता रमाशंकर पटेल सोशल मीडिया पर अच्छे खासे एक्टिव रहते हैं। ऐसे में देखा जाए तो फेसबुक पर उनकी लोकप्रियता काफी है। फेसबुक पर रमाशंकर पटेल को 52000 से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं, वही इंस्टाग्राम पर 3000 से ज्यादा, तो ट्विटर पर लगभग 7000 हजार से ज़्यादा के करीब लोग रमाशंकर पटेल को फॉलो करते हैं। ऐसे में देखा जाए तो रमाशंकर पटेल के कुल फॉलोवर 60000 से 62000 के बीच होंगे। रमाशंकर पटेल योगी सरकार में ऊर्जा मंत्री के तौर पर नियुक्त है।

यह भी पढ़े: जानिए मिर्ज़ापुर के इन 5 विधायकों में सबसे अमीर विद्यायक कौन है करोड़ो की संपत्ति के है मालिक?

अनुराग सिंह:

अनुराग सिंह अपने पिता के नक्शे कदम पर चले और आज वह भी नेता है, चुनार से एमएलए भी है। भारतीय जनता पार्टी के सदस्य एवं मिर्ज़ापुर के लोकप्रिय नेता अनुराग सिंह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। ट्विटर पर देखा जाए तो अनुराग के लगभग चार हजार के करीब फॉलोवर्स है। वही फेसबुक पर अनुराग सिंह के लगभग 1,55,000 से भी ज्यादा फॉलोअर हैं और इंस्टाग्राम पर अनुराग के 1227 फ़ॉलोवर्स।

रत्नाकर मिश्र:

मिर्ज़ापुर से नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा मिर्ज़ापुर के लोगों के सभी वर्गों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। ऐसे पर सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर फॉलो करते हैं जिसमें युवाओं का अच्छा खासा रुझान है और वे अपनी प्रतिक्रिया भी रहते हैं। रत्नाकर मिश्रा के फेसबुक पर "ब्लू टिक" के साथ लगभग 172000 के करीब फॉलोअर हैं साथ ही इसकी मासिक लोगों तक पहुँच 6 लाख से अधिक है । वही ट्विटर पर भी "ब्लू टिक" के साथ 5000 के करीब लोग उन्हें फॉलो करते हैं और अंत में इंस्टाग्राम की बात की जाए तो रत्नाकर मिश्रा को 1400 लोगों के करीब फॉलो करते हैं।

फिलहाल, सोशल मीडिया (Most Popular Politician In Mirzapur) पर कौन सबसे ज़्यादा लोकप्रिय है, अगर इस बारे में बात करें, तो रत्नाकर मिश्र के सोशल मीडिया पर लोगों का Interaction सबसे ज़्यादा है, ऑनलाइन वर्चस्व के मामले में नंबर वन की पोजीशन पर काबिज़ हैं, उसके बाद Anurag Singh जो चुनार से MLA हैं, उनके "ब्लू टिक" के साथ सबसे ज़्यादा फॉलोवर है। Ramashankar Singh Patel के इन दोनों के बाद सोशल मीडिया पर सबसे ज़्यादा लोग जुड़े हुए है। वहीं Rahul Prakash Kol Apna Dal (S) के एक अहम सदस्य है और भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन के साथ उनकी सरकार है, ऐसे में वह इस रेस में चौथे स्थान पर नज़र आते हैं और सबसे अंत में बिना "ब्लू टिक" के साथसुचिस्मिता मौर्या है, जिनके फ़ॉलोवरर्स इन सबके मुकाबले सबसे कम है जो की एक कमज़ोर एंगल साबित हो सकता है।