4 अगस्त को आयोजित होगा महिला उत्पीड़न जन सुनवाई एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना जागरूकता शिविर


महिला उत्पीड़न जनसुनवाई में रखें अपनी बातें एवं शिकायतें- जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी

 
Mirzapur Official Shakti Tripathi

मिर्ज़ापुर, जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी ने बताया कि उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का अधिकतम लाभ दिलाये जाने तथा महिला उत्पीड़न की रोकथाम व महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने के उद्देश्य से कल यानि 04 अगस्त 2021 को जागरूकता शिविर एवं महिला जनसुनवाई का कार्यक्रम उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य अनीता सिंह की अध्यक्षता में पंचायत सभागार मिर्ज़ापुर में 10: 30 बजे आयोजित की जाएगी।

शिविर में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान करने के साथ ही पात्रो का योजना में पंजीकरण भी सुनिश्चित कराया जाएगा। 

जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी ने बताया कि जनपद की ऐसी महिलायें जो पारिवारिक व घरेलू हिंसा, समाजिक हिंसा या अन्य किसी प्रकार से पीड़ित है या उनका उत्पीड़न किया जा रहा है वह इस कार्यक्रम में जरूर आए और राज्य महिला आयोग के सदस्य के सामने उपस्थित होकर अपनी शिकायतें दर्ज कराए ताकि उन्हें जल्द से जल्द न्याय मिल सके। 
 

रिपोर्ट - रवि यादव, जिला सवांदाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल