कचहरी में मारपीट: कचहरी में महिलाओं ने युवक को चप्पल से मारा, बाद में वकीलों ने बचाया

कचहरी में महिलाओं ने युवक को चप्पल से पीटा, कारण किसी जमीन विवाद को लेकर था। बाद में वहां पर मौजूद वकीलों ने उस युवक को बचाया।

 
image; dainik bhaskar

एसपी सिटी ने तहरीर मिलने पर कार्यवाही करने की बात कही है।

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: मिर्जापुर(Mirzapur News) कचहरी अखाड़े में तब्दील हो गई, जब शनिवार को महिलाओं ने युवक पर जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए युवक की पिटाई चप्पल(Women beats Young Man With Slippers) से शुरू कर दी। इसके बाद रजिस्ट्री कार्यालय में हड़कंप मच गया। वकीलों ने किसी तरह उस युवक को बचाया महिलाओं ने आरोप लगाया कि, कॉलेज खोलने के नाम पर पुश्तैनी जमीन का 38 बिस्सा युवक ने लिया था। युवक फिलहाल जमीन बेचने की फिराक में था।

यह भी पढ़े: Mirzapur News : भारत बंद के आह्वान पर मिर्जापुर रेलवे स्टेशन छावनी में तब्दील

विस्तार:

मिर्ज़ापुर कचहरी अखाड़े में तब्दील हुई जब महिलाओं ने एक युवक को चप्पल से मारना शुरू कर दिया। महिलाओं ने युवक पर आरोप लगाया कि, उसने उनकी पुश्तैनी जमीन कालेज खुलवाने के नाम पर ले ली और धोखाधड़ी से अब उसे बेचने की फिराक में था। इसकी जानकारी मिलने पर महिलाओं ने युवक को दौड़ा-दौड़ा कर मारना शुरू कर दिया।

वहीं एसपी सिटी ने तहरीर मिलने पर कार्यवाही की बात की है। महिलाओं ने फर्जी कागजात बनाकर जमीन बेचने का आरोप लगाया है। महिला ने रजिस्ट्री कार्यालय में कागज को खारिज करने की मांग की है। एसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि कचहरी की जानकारी मिलते ही कार्रवाई करने की बात कही जा रही है। यह जमीन का मामला बताया जा रहा है और तहरीर मिलने पर कार्रवाई करते हुए जांच की जाएगी।