भोजपुरी सिनेमा: यह अभिनेत्रियां कर चुकी 30 पार लेकिन अभी भी हैं अनमैरिड

भोजपुरी सिनेमा/डिजिटल डेस्क: बॉलीवुड के दीवाने तो हर जगह देखने को मिल ही जाते हैं। लेकिन अब हमारा भोजपुरी सिनेमा भी कोई पीछे नहीं है, वक़्त के साथ इसका क्रेज तेज़ी से बढ़ता नज़र आ रहा है और जैसे-जैसे क्रेज बढ़ रहा है है वैसे ही बढ़ रही है भोजपुरी अभिनेता और अभिनेत्रियों के दीवानों की संख्या।
यहां कोई ऐसा नहीं होगा जिसे सेलेब्रिटीज़ की लाइफ में क्या चल रहा है वह जानने में दिलचस्पी न हो। भोजपुरी सिनेमा के साथ साथ अब इसमें काम करने वाले लोग भी अपनी अलग फैन बेस तैयार कर चुके हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें, भोजपुरी सिनेमा की अभिनेत्रियां अब किसी भी परिचय की मोहताज़ नहीं हैं। उनकी प्रतिभा, ग्लैमरस लुक्स, बोल्ड अंदाज़ और बेमिसाल एक्टिंग से सभी वाक़िफ़ हैं।
हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि इतनी सक्सेस के बाद भी कई भोजपुरी अदाकाराएं हैं जो आज भी अविवाहित हैं। तो आज हम आपको ऐसी ही अभिनेत्रियों के बारे में बताएंगे जो 30 बरस की होने के बाद भी शादी शुदा नहीं है। अगर आप यह जानना चाहते हैं तो स्क्रॉल करें और पूरी खबर पढ़ें।
आम्रपाली दुबे: हमारी लिस्ट में पहले नंबर पर हैं मशहूर अदाकारा आम्रपाली दुबे, इन्होंने बहुत ही तेज़ी से अपना फैन बेस तैयार किया है इंडस्ट्री में। आम्रपाली ने 'निरहुआ हिन्दुस्तानी' से भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखा था और उनकी यह पहली फिल्म ही काफी हिट गई थी। वह भोजपुरी सिनेमा की सबसे महँगी अदाकारा हैं, आपको बता दें कि आम्रपाली इस वक़्त 34 साल की हैं और वह अभी भी सिंगल हैं। हालांकि कई बार उनका नाम अभिनेता दिनेश लाल के साथ जोड़ा गया है।
अनारा गुप्ता : लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं अनारा गुप्ता, वैसे आपको बता दें कि अनारा का नाम इंडस्ट्री के कई सेलेब्रिटीज़ के साथ जोड़ा जा चुका है, लेकिन अभी भी अनारा सिंगल ही हैं 35 वर्ष की होने के बावजूद भी वह अविवाहित हैं और अपनी बैचलर लाइफ को पूरी तरह से एन्जॉय कर रहीं हैं।
काजल राघवानी: लिस्ट में अब बारी है मशहूर अदाकारा काजल राघवानी की, यह भोजपुरी सिनेमा जगत के मशहूर नामों में से एक हैं। काजल राघवानी ने इस इंडस्ट्री को कई साड़ी हिट फिल्में दी है। काजल भी 30 वर्ष के मार्जिन को पार कर चुकी हैं। लेकिन वह अभी भी अनमैरिड हैं, उनका कहना है कि अभी उनका शादी का कोई प्लान नहीं है।
मधु शर्मा : अब हम बात करने वाले है बोल्ड अभिनेत्रियों में से एक मधु शर्मा की, nइनका फैन बेस बहुत ही ज़बरदस्त है। लाखों के दिलों पर राज करती है मधु शर्मा। लेकिन वह अभी भी अनमैरिड हैं। गौर करने वाली बात यह है कि अभिनेत्री की उम्र 37 वर्ष है।
रानी चटर्जी: आखिर में हम बात करेंगे भोजपुरी सिनेमा की Queen कहे जाने वाली रानी चटर्जी की। इन्होंने भोजपुरी सिनेमा जगत को 200 से भी अधिक फिल्में दी हैं, हालांकि इतनी सफलता के बाद हम आपको बता दें कि 32 वर्ष की रानी अभी भी सिंगल हैं। वह मनदीप बामरा के साथ रिलेशनशिप में थी और दोनों का विवाह भी होने वाला था। लेकिन किन्हीं कारणों से दोनों का रिश्ता खत्म हो गया।
source: amar ujala