ALIGARH NEWS: घर में टॉयलेट न होने के कारण लड़की ने छोड़ा अपना ससुराल, बोली "टॉयलेट बन जाएगा तो मायके से बुला लेना"
घर में शौचालय न होने की वजह से पत्नी ने अपने पति का घर छोड़कर मायके जाने का फैसला लिया।

अलीगढ़,Digital Desk: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले (Aligarh) के कस्बा जट्टारी में अजीबो गरीब घटना सामने आई है। ससुराल में शौचालय न होने पर नवविवाहित कन्या (Wife leaves husbands house in Aligarh because there was no toilet) ने अपने पति का घर छोड़कर मायके जाने का फैसला कर लिया। यह मामला अलीगढ़ (Aligarh News) का है। खुशी नाम की लड़की की शादी कुछ दिन पहले ही यहां पर हुई थी, लेकिन घर में शौचालय न होने की वजह से खुशी ने अपने पति कमल से साफ शब्दों में यह कह दिया कि, जब तक वह शौचालय नहीं बनवा लेता तब तक वह ससुराल वापस नहीं आएगी। खुशी ने अपने पति से कहा कि, शौचालय बनने के बाद वह उसे मायके लेने आ जाए। पति को छोड़कर मायके गई खुशी का आरोप है कि, वह कभी अपने मायके में खुले में शौच करने नहीं गई थी, लेकिन शादी होने के बाद ससुराल में उसको घर में शौचालय नहीं मिला।
विस्तार:
ससुराल में शौचालय न होने की वजह से उसे खुले में शौच करने के लिए जाना पड़ता था, जिस बात से उसे बड़ी शर्म आती थी। इसलिए उसने अपने पति से कह दिया कि, शौचालय बनने के बाद वह ससुराल वापस आ जाएगी। खबर के मुताबिक प्रयागराज (Prayagraj News) के तकीपुर गांव में रहने वाली खुशी की शादी 2 महीने पहले कमल के साथ की थी। खबर के मुताबिक कमल की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, इसलिए अपने घर में शौचालय नहीं बनवा पा रहा है।
कमल की पत्नी का कहना है कि, वह खुले में कभी शौच करने के लिए नहीं गई। इसलिए वह अपने पति को छोड़कर मायके चली आई है। उसने अपने पति से कह दिया है कि पहले घर में शौचालय बनवा ले, उसके बाद उसे या नहीं आए। गांव वाले इस घटना से हैरान है। लेकिन खुशी की बात यह है कि गांव में ही रहने वाली एक समाजसेवी द्वारा कमल के घर में शौचालय बनवाया जा रहा है। जिससे खुशी मायके से ससुराल वापस आ सके। कमल ने बताया कि उसकी पत्नी ने उससे कहा कि वह मायके में कभी खुले में शौच करने नहीं गई और ससुराल में भी बाहर शौच करने नहीं जाएगी।
खुशी कमल को साफ तौर पर कह कर गई कि, वह ससुराल वापस नहीं लौटेगी। जबकि कमल का कहना है कि उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। इसलिए वह शौचालय नहीं बनवा पा रहा है। कमल का कहना है कि सरकार की तरफ से भी उसे शौचालय बनवाने के लिए कोई मदद नहीं मिली। इसके बाद कमल ने समाजसेवी प्रदीप बंसल की मदद ली, जिसके बाद समाजसेवी की मदद से उनके घर में शौचालय बनाया जा रहा है। कमल के पड़ोसी रामवीर ने बताया कि, कमल की आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से अस्पताल के लोग खाना खर्चा देकर परिवार की मदद करते हैं। इसी वजह से वह घर में शौचालय नहीं बना सका।
फ़िल्म से प्रेरणा:
दरअसल 2017 में आई टॉयलेट एक प्रेम कथा फिल्म में भी कुछ ऐसी ही कहानी थी। अक्षय कुमार और भूमि पेडणेकर वाली इस फिल्म में भूमि पेडणेकर की शादी अक्षय कुमार के साथ हो जाती है। लेकिन जब भूमि पेडणेकर को पता चलता है कि, अक्षय कुमार के घर में शौचालय नहीं है, तो उसका घर छोड़कर चली जाती है और बाद में जब अक्षय कुमार घर में टॉयलेट बनवा लेते हैं, तब भूमि घर वापस लौटती है।