Mirzapur Viral News: देर रात गाना बजाकर कर रही थी डांस, मना करने पर पड़ोसी का मोबाइल छीनकर भागी लड़की

आधी रात 12 बजे के आसपास बेहद तेज आवाज़ में डीजे बजाया जा रहा था, जिसकी आवाज़ कम करने की रिक्वेस्ट की गई
 
मिर्जापुर में पड़ोसी का मोबाइल छीनकर भागी लड़की:रात 12 बजे डीजे बजाकर कर रही थी डांस, मना किया तो छीन लिया मोबाइल
Mirzapur News : बाउन्ड्री पर चढ़कर युवक का मोबाइल फोन छीनकर रफूचक्कर


Mirzapur News : शहर कोतवाली क्षेत्र के तरकापुर मोहल्ले में शुक्रवार की रात ग्रुप में आई लड़कियों व औरतों ने जमकर बमचक मचाया, जिसका वीडियो तेज़ी से वायरल (Mirzapur Viral News) है। पड़ोसी युवक से गरमा गर्मी करने के साथ ही बाउन्ड्री पर चढ़कर युवक का मोबाइल फोन छीनकर रफूचक्कर हो गई। इस घटना के शिकार अनिल गुप्ता ने मिर्ज़ापुर पुलिस (Mirzapur Police) से मोबाइल फोन वापस दिलाने और जान माल के सुरक्षा की फरियाद की है। इस मामले में पुलिस दोनों पक्ष के साथ बातचीत में जुटी हुई है।

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें, बीती शुक्रवार की रात और आज सुबह शनिवार हुई घटना (Mirzapur News) की तहरीर देकर पीड़ित ने पुलिस से अपना मोबाइल फोन दिलाने के साथ ही जान माल के सुरक्षा की भी गुहार लगाई है। तहरीर में कहा- उसके पड़ोस में शादी का फंक्शन चल रहा था। लड़के की बारात जाने के बाद आधी रात 12 बजे के आसपास बेहद तेज आवाज़ में डीजे बजाया जा रहा था, जिसकी आवाज़ कम करने की रिक्वेस्ट देर रात 12 बजे के बाद पड़ोसी युवक ने जाकर किया था, लेकिन इसके बाद जो हुआ उससे सभी सन्न रह गए।

शातिरों की तरह झपट्टा मार छीना मोबाइल

शिकायत की बात से उखड़ी दर्जनों की संख्या में औरतें उसके घर पर आ धमकी और बिना देरी किए शोर-शराबे व गाली-गलौज के साथ ही अभद्रता करने लगीं। युवक भी अपनी बात समझाने की पूरी कोशिश करता रहा तभी एक लड़की युवक के घर की बाउंड्री पर उछल कर बैठ गई और बिल्कुल शातिरों की तरह झपट्टा मारकर युवक के हाथ से मोबाइल फोन छीनकर चलती बनी।

मिर्ज़ापुर पुलिस का क्या कहना है ? 

जब इस मामले की शिकायत शहर कोतवाली में की गई  तो बताया जा रहा है कि आधी रात को पुलिस के पहुँचने के बावजूद भी महिलाओं ने पुलिस की एक नहीं सुनी और न हीं मोबाइल वापस किया। शनिवार सुबह मिली तहरीर के आधार पर पुलिस दोनों पार्टी को बुलाकर मामले को सुलझाने में लगी है। इस बारे में शहर कोतवाली प्रभारी अरविंद मिश्र ने बताया कि "तहरीर मिलने के साथ ही दोनों पक्षों को बुलाकर वार्ता की जा रही है और मामला जल्द ही सुलझा लिया जाएगा"।