UP ELECTIONS 2022: कौन है पीली साड़ी वाली "अधिकारी", इस बार आई दूसरे गेटउप में नज़र, जानिए पूरी बात
2019 चुनाव में Reena Dwevedi नाम की महिला अधिकारी की फ़ोटो वायरल हुई थी।

उत्तर प्रदेश, Digital Desk: 2019 लोकसभा चुनाव में पीली साड़ी (Yellow Saree) पहने हुए एक महिला अधिकारी की तस्वीर जमकर वायरल हुई थी। वहीं, इस बार पीली साड़ी वाली महिला अफसर का गेटअप चेंज हो गया है और एक बार फिर वे सुर्खियों में है। यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) के चौथे चरण के मतदान से पहले मंगलवार को पीली साड़ी वाली महिला अफसर रीना द्विवेदी (Reena Dwivedi) Western Dress में नजर आई। इस बार रीना द्विवेदी की ड्यूटी लखनऊ के मोहनलालगंज विधानसभा के गोसाईगंज बूथ पर लगी हुई थी।
विस्तार:
वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान रीना द्विवेदी की पीली साड़ी में तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। वहीं उनके वीडियो भी बड़ी तेजी से वायरल हुए थे। इस बार अपने बदले हुए ड्रेस पर रीना ने कहा कि,
इस बार थोड़ा चेंज किया है, बदलाव होते रहना चाहिए।
2019 चुनाव में वायरल हुआ पीली साड़ी में फोटो:
अनुसार साल 2019 चुनाव से एक दिन पहले रीना द्विवेद की पीली साड़ी पहने एक तस्वीर वायरल हो गई थी। उस दिन रीना द्विवेदी लखनऊ के नगराम में बूथ नंबर 173 पर थीं, वह चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने पहुंची थीं। रीना द्विवेदी ने बताया कि हम तो अपनी ड्यूटी कर रहे थे, मेरा नाम नॉमिनेट हुआ था, मतदान करवाने के लिए। हम जब अपनी टीम के साथ ईवीएम के साथ लौट रहे थे। तभी किसी पत्रकार ने मेरी तस्वीरें ले ली। काफी वायरल कर दिया है इसे, अब तो चलते हुए भी लोग मेरे साथ सेल्फी ले लेते है।
59 सीटों पर वोटिंग जारी:
उत्तर प्रदेश (UP ELECTIONS 2022) में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में का मतदान जारी है। आज 9 जिलों की 59 विधानसभा सीट के लिए वोटिंग हो रही है। जिन जिलों में आज मतदान हो रहा है, उनमें राजधानी लखनऊ (Lucknow) भी है। 59 सीटों से कुल 624 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। प्रशासन ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए काम कर रही है। इसके लिए 860 कंपनी अर्धसैनिक सुरक्षा बल को तैनात किया गया है। पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के भी इंतजाम किए गए हैं। जहां पर पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, , लखनऊ, रायबरेली, बांदा, उन्नाव और फतेहपुर जिलों की कुल 59 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहे है।