बंटी और बबली की जुगलबंदी: बाइक पर बैठकर मोबाइल लूटते थे या दोनों, लड़की थी मास्टरमाइंड, अब हुआ पर्दाफाश
बनारस(varanasi news) में सारनाथ पुलिस(sarnath police)ने शुक्रवार को चंद्रा रेलवे क्रॉसिंग के पास एक प्रेमी प्रेमिका को पकड़ा जो जोड़ी बनाकर चोरी करते थे।

उत्तर प्रदेश, Digital Desk: वाराणसी(varanasi latest news)के सारनाथ पुलिस ने शुक्रवार को एक चोर जोड़ी को पकड़ लिया। यह दोनों चोर चंद्रा रेलवे क्रॉसिंग के पास लूट के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किए गए। यह प्रेमी जोड़ा बंटी बबली(chori in bunty-babli style) फिल्म की तरह बाइक पर बैठकर राह चलते लोगों का मोबाइल छीनते(mobile snatching on bike) थे। सारनाथ थाना प्रभारी अर्जुन सिंह ने बताया कि मुखबिर के सूचना मिलने के बाद ही युवती और युवक चंद्रा रेलवे क्रॉसिंग के पास खड़े हुए थे एवं मौके पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।
विस्तार:
इस युवक और युवती को वाराणसी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह दोनों मोबाइल लूटते थे और वह भी बाइक पर बैठकर। जब इन्हें गिरफ्तार किया और तलाशी के दौरान इनके पास एक मोबाइल और ₹503 बरामद हुए।
यह भी पढ़ें:चॉकलेट कंपनी Kitkat पर हुआ विवाद, धार्मिक मान्यताओं को आहत देने का आरोप
पूछताछ के दौरान पता चला कि इस लड़की का नाम पूजा है, जो गाजीपुर जिले में रहती है। लड़की आशापुर स्थित एक नर्सिंग कॉलेज में पढ़ाई करती है और आर्थिक तंगी के कारण अपने प्रेमी के साथ मिलकर मोबाइल चोरी का काम करती थी। आरोपी प्रेमी आजमगढ़ जिले का रहने वाला है, जो मोटर मैकेनिक का काम करता है। पूजा मोबाइल पर बात करते हुए लोगों पर निगाह रखती थी और अजीत को इशारा कर देती थी। जिसके बाद अजित बाइक पर जा रहे लोगों से मोबाइल छीन कर बाइक पर पीछे बैठी पूजा को थमा देता था। इसके बाद यह दोनों गायब हो जाते थे। अभी हाल ही में जनवरी में ही इन लोगों ने मोबाइल की लूट को अंजाम दिया था।