Baliya News : अपहृत बालक की सकुशल बरामद कर 05 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा इस घटना का सफल अनावरण करने वाली समस्त पुलिस टीम को 25 हजार का नकद इनाम एवं सराहनीय कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की गयी।
घटना की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक बलिया राज करन नय्यर द्वारा तत्काल 05 टीमों का गठन किया गया एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ अखिलेश कुमार के दिशा निर्देश में बलिया पुलिस द्वारा आस पास के सभी जनपदों में संदिग्धो एवं अन्य राज्यों में भी संदिग्धों की जाँच की गयी। इसी बीच अपहृत को छोड़ने हेतु अपहृत के पिता से अभियुक्तगण द्वारा फिरौती की मांग की जाने लगी जिसके क्रम में इस पूर्णतः ब्लाइण्ड केस को टेक्निकल एवं मैनुअल तकनीक के माध्यम से अनावरण किया गया और 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा इस घटना का सफल अनावरण करने वाली समस्त पुलिस टीम को 25 हजार का नकद इनाम एवं सराहनीय कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की गयी। गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम राजेश प्रसाद यादव प्रभारी निरीक्षक सिकन्दरपुर,बलिया अविनाश सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना उभाँव,बलिया, उ0नि0 अजय यादव एसओजी प्रभारी बलिया,उ0नि0 संजय सरोज थानाध्यक्ष नगरा,बलिया, उ0नि0 श्याममुरारी मिश्र थाना सिकन्दरपुर, बलिया आदि पुलिस बल मौजूद रहे।
गिरफ्तार अभियुक्तगण लालू उर्फ रमन यादव पुत्र रामअवध यादव निवासी मनसई करौंदी नरायनपुर थाना मधुबन जनपद मऊ, गुड़िया रामअवध यादव , बबिता रामअवध यादव, शीला पुत्री रामअवध यादव, संजय उर्फ अटल सोनी पुत्र भरत सोनी निवासी मिल्की ( कस्बा सिकन्दरपुर) थाना सिकन्दरपुर,जनपद बलिया को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से बरामद अपहृत बालक कृष्णा सोनी पुत्र कैलाश चन्द्र प्रसाद निवासी मिल्की ( कस्बा सिकन्दरपुर),थाना सिकन्दरपुर,जनपद बलिया घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल यामहा फेजर, 2 मोबाईल 2 सिमकार्ड बरामद किया गया |