Jaunpur News : पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में 05 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार

अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ के नेतृत्व में मड़ियाहूं बसुही नहर पुलिया के पास सोमवार की रात बदमाशों से मुठभेड़ हो गई
 
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में 5 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया
4 अन्य बदमाशों को पुलिस ने घेरकर पकड़ लिया। वहीं 2 बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए

जौनपुर: पुलिस अधीक्षक, जौनपुर  द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ के नेतृत्व मे  मड़ियाहूं पुलिस बल के साथ बसुही नहर पुलिया के पास सोमवार की रात बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि 4 अन्य बदमाशों को पुलिस ने घेरकर पकड़ लिया। वहीं 2 बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। जबकि एक घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी बदमाशों ने बीते दिनों एक ट्रक को लूट लिया था।

मुखबिर सूचना पर पुलिस बसुही नहर पुलिया के पास पहुंची तो देखा कि जौनपुर की तरफ से एक सफेद रंग की कार आ रही है। कार सवार बदमाशों ने एक ट्रक को ओवरटेक कर रोक लिया। ट्रक रूकने पर बदमाश हाथ में असलहा लेकर ट्रक की ओर बढ़े और ट्रक का गेट खुलवाने का प्रयास करने लगे। मौके पर जब पुलिस वहां पहुंची बदमाश भागने लगे। पुलिस की दोनों टीमों ने बदमाशों के पीछे दौड़ पड़ी। खुद को घिरा देखकर बदमाश कार छोड़कर सरसों के खेत मे छिप गए। पुलिस ने पीछा कर आत्मसमर्पण की आवाज लगाई, लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।


इसमें एक गोली प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूं अशेष नाथ सिंह की बुलेट प्रूफ जैकेट में लग गई। इसके बाद पुलिस ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें एक बदमाश गुफरान को गोली लगी। गोली लगने से घायल बदमाश को तत्काल CHC मडियाहूं भेजा गया। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। 4अन्य बदमाशों की घेराबंदी कर पकड़ लिया और दो अन्य बदमाश फरार होने में सफल रहे। पुलिस ने बदमाशों के पास से ट्रक ड्राइवर से लूटा गया मोबाइल बरामद किया गया।

गिरफ्तार किये गए अभियुक्त प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के कसेरूआ गांव निवासी मो. गुफरान पुत्र अब्दुल रफीक, प्रयागराज जिले के मऊआइमा थाना क्षेत्र के मरखामई नयी बाजार निवासी सलमान पुत्र मजीद, प्रतापगढ़ जिले के मांधाता थाना क्षेत्र के सराय गोविंदराय निवासी मेराज अली पुत्र इरशाद अली, दीपक सिंह पुत्र नरेंद्र प्रताप सिंह निवासी मेंहदौरी थाना रानीगंज जिला प्रतापगढ़, मो. वसीक पुत्र जलालुद्दीन निवासी कुसफरा थाना मांधाता जिला प्रतापगढ़, मसीद पुत्र जुमई निवासी कुलहीपुर थाना मान्धाता जिला प्रतापगढ़। को गिरफ्तार किया गया। फरार अभियुक्त आजाद पुत्र जुमई निवासी कुलहीपुर थाना मान्धाता जिला प्रतापगढ़, दिलसाद पुत्र अब्दुल मजीद निवासी मरखामई नई बाजार थाना मऊआइमा जिला प्रयागराज।