यूपी के 11 जिले हुए कोरोना मुक्त, एक दिन में 25 लाख 14 हजार 483 वैक्सीनेशन कर बनाया रिकॉर्ड

यूपी के 11 जिले अब कोरोना मुक्त हो चुके है यानि राज्य के अब 11 जिलों में एक भी कोरोना मरीज नही है। यह सब संभव हो पाया है तो राज्य के मुखिया और सीएम योगी आदित्यनाथ के कारण सीएम योगी ने राज्य में कोरोना से निपटने के लिए जो ट्रीक अपनाई है वो वाकई काफी काबिलें तारिफ है। इसके साथ ही यूपी ने एक दिन में 25 लाख 14 हजार 483 वैक्सीनेशन कर रिकॉर्ड बनाया है। इसक पहले यह रिकार्ड मध्य प्रदेश ने बनाया था। यूपी ने एक दिन वैक्सीनेशन के मध्यप्रदेश के रिकॉर्ड को तोड़कर नया रिकॉर्ड बना दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी आंकड़ों के मुताबिक, यूपी में एक दिन में 25 लाख 14 हजार 483 टीके लगाए गए। इस तरह से यूपी अब तक 5 करोड़ 9 लाख से ज्यादा टीका लगाने वाला पहला राज्य बन गया है।
यूपी में योगी सरकार ने कोरोना वायरस को हराने के लिए ट्रिपल टी (ट्रेस, टेस्ट, ट्रीट) की रणनीति बनाई है, जो अब कारगर साबित होती दिखाई दे रही है। इसमें राज्य में आंशिक कोरोना कर्फ्यू और सर्वाधिक वैक्सीनेशन का बड़े पैमाने पर असर हुआ है और कोरोना के नए मरीजों की संख्या कम होती जा रही है।
यूपी के 11 जिले हुए कोरोना से मुक्त
यूपी में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या घट रही है और प्रदेश के 11 जिले अब कोरोना से मुक्त हो गए हैं, जिसमें अलीगढ़, बदायूं, एटा, हाथरस, कासगंज, महोबा, श्रावस्ती, अमरोहा, कौशांबी, फर्रुखाबाद व प्रतापगढ़ शामिल हैं. बीते एक दिन में लखनऊ में कोरोना के सर्वाधिक 6 केस मिले है। मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के कुल 14 नए मामले सामने आए हैं।