Uttar Pradesh Job Scam: खेल एवं योग शिक्षक की नौकरी का झांसा देकर 3,423 लोगो के साथ हुई ठगी, पढ़े पूरी ख़बर

नौकरी ( Job ) देने के बहाने हुई लाखों रुपये की ठगी।
उत्तर प्रदेश, डिजिटल डेस्क: Ayushmann Bharat Rojgaar Yojana के तहत उत्तर प्रदेश के 3,423 युवक और युवतियों ( Candidates ) से खेल तथा योग शिक्षक ( Sports Teacher ) की नौकरी का झांसा देकर, एक ठगी ( Fraud ) का मामला सामने आया है।
थाना, Phase 3 के निरीक्षक विवेक त्रिवेदी ने बताया कि जनपद मऊ से श्वेता सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि Noida Sector 63 में आयुष्मान भारत योग एवं प्रशिक्षण संस्थान है।
इस NGO के माध्यम से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के लिए दिसंबर 2019 में लगभग 2276 और 2021 में 1147 शिक्षकों (Fraud Teacher Recruitement ) की भर्ती निकाली गई, शिकायत के मुताबिक अभ्यार्थियों से कहा गया कि उनकी तैनाती गृह जनपद ( Hometown ) में ही की जाएगी।
प्रवेश शुल्क के नाम पर सामान्य एवं पिछड़े वर्ग ( General/OBC ) से ₹380 वसूले गए वहीं अनुसूचित जनजाति वालों ( SC ST ) से ₹280। इसके बाद उनसे लिखित परीक्षा भी ली गई और काउंसलिंग के लिए सभी से ₹500 और वसूले गए बाद में प्रत्येक अभ्यर्थी से 1,55,000 रुपये लेकर नियुक्ति पत्र ( Joining Letter ) दे दिया गया।
जब अभ्यर्थियों ने स्कूलों में जाकर नियुक्ति पत्र दिखाया तो पता चला कि यह तो फर्जी है। ठगी का पता चलने के बाद जब पैसे वापस मांगने गए तो जान से मारने की धमकी दी जाने लगी। इस मामले में Banaras, Ballia, Lucknow, Kannauj, Ghaziabad एवं Muradabad सहित विभिन्न जनपदों में रहने वाले लोग इसका शिकार हुए हैं।
इन सभी अभ्यर्थियों ने इस संस्था के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया, जिसके बाद Police ने अपनी जांच शुरू कर दी है।