UPSI की परीक्षा देने वालें हो जाए सावधान! UPSI 2021 की परीक्षा में 4 नकलची गिरफ़्तार, SSB जवान भी शामिल

इस वक्त उत्तर प्रदेश सब इंस्पेक्टर पुलिस भर्ती का एग्जाम पूरे प्रदेश में आयोजित किए जा रहा हैं, ऐसे में कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा है। 4 लोग इस परीक्षा में नकल करते हुए पकड़े गए।

 
image source : CUInsight
जूतें में छिपाया हुआ था मोबाइल।

उत्तर प्रदेश, डिजिटल डेस्क: इस वक्त प्रदेश में सब इंस्पेक्टर के एग्जाम आयोजित कराए जा रहे हैं। जिसमें 15 जिलों को इन परीक्षाओं के सेंटर के तौर पर चुना गया है, ऐसे में लखनऊ को भी एक एग्जाम सेंटर बनाया गया है। लखनऊ के जानकीपुरम में कॉस्मो फाऊंडेशन परीक्षा केंद्र में एसएसबी जवान दिनेश चंद्र जाट सिपाही पद पर नियुक्त था, उसके समेत चार नकलचियों एसएसपी अलीगंज अली अब्बास ने अपनी टीम के साथ चीटिंग करते हुए पकड़ लिया।

कौन थे वह चार लोग?

अली अब्बास के मुताबिक यह चार लोग दिनेश, अमित कुमार, राहुल राठी और सौरभ चौधरी थे। बताया जा रहा है कि राहुल राठी और सौरभ चौधरी दोनों ही दिनेश चंद्र जाट व अमित कुमार के साथ मोबाइल पर संपर्क में थे और यह दोनों उन्हें नकल कराने में मदद कर रहे थे। यह चारों आरोपी अलीगंज के निवासी हैं। पुलिस की टीम ने इन्हें धर दबोचा और अब पूछताछ कर रही है एवं पूछताछ के बारे में पर कड़ी कार्यवाही भी की जाएगी। इस वक्त प्रदेश में इस परीक्षा को लेकर काफी माहौल बना हुआ है, क्योंकि इस परीक्षा के लिए केवल 15 केंद्र नियुक्त किए गए हैं। जिसकी वजह से अभ्यर्थियों को एक से दूसरे शहर पलायन करना पड़ रहा है। परीक्षा को 3 शेड्यूल में आयोजित कराया जा रहा है, यह परीक्षाएं 12 नवंबर से शुरू हुई है, जो 2 दिसंबर तक चलेंगी।

कैसे कर रहे थे नकल?

बताया जा रहा है कि एसएसबी जवान दिनेश चंद्र जाट जंगल बुट में मोबाइल छुपाकर ले गया था। उसने मोबाइल जूते में छुपा कर रखा था और उसी के जरिए अपने साथियों के संपर्क में लगातार बना हुआ था। उनके साथियों ने भी दरोगा परीक्षा का फॉर्म भरा था, लेकिन उनका एग्जाम दूसरी पाली में था। इंस्पेक्टर ने बताया कि यह दोनों व्यक्ति बाहर खड़े हुए गूगल पर जवाब सर्च करके, अंदर इन दोनों को जवाब बता रहे थे।

पहले ही हो गई थी आपस में सेटिंग?

इंस्पेक्टर ने बताया कि दिनेश और अमित का एग्जाम पहली पाली में पड़ा था। वहीं सौरभ और राहुल का एग्जाम दूसरी पाली में था। इन चारों ने एक दूसरे के साथ सेटिंग कर ली थी, पहली पाली में वह इनकी सहायता करेंगे। जबकि दूसरी पाली में जब इनकी परीक्षा पड़ेगी, तो यह दोनों उनकी सहायता करेंगे, ऐसे में चारों का एग्जाम बढ़िया जाएगा। लेकिन पुलिस ने उन्हें उनके मंसूबों में कामयाब नहीं होने दिया और गलत कार्य होने के पहले ही इन्हें धर दबोचा।