Lucknow Viral News: कक्षा 4 की बच्ची को टॉफी दिलाने के बहाने 52 वर्षीय अधेड़ ने किया दुष्कर्म
तभी उस दौरान 52 वर्षीय पड़ोसी वहां आ गया, जिसने मासूम को टॉफी दिलाने की बात कही। बच्ची अधेड़ के साथ चली गई थी।

लखनऊ,Digital Desk: लखनऊ (Lucknow) में हैरान करने वाली घटना सामने आई है। मलिहाबाद के रहीमाबाद में कक्षा चार की छात्रा को टॉफी दिलाने (52 year man molests class 4th student) के बहाने आरोपी ने एक मकान में ले जाकर उसके साथ दुराचार किया। इसके बाद वह बच्ची को मकान के बाहर छोड़कर वहां से भाग निकला। किसी तरह से घर पहुंची बच्ची की हालत देखकर परिवार वाले डर गए।
पूछताछ के बाद अधेड़ की करतूत का पता चला, परिवारीजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़े: Mirzapur News: शादी का झांसा देकर विधवा के साथ बनाए शारीरिक संबंध
विस्तार:
इंस्पेक्टर मलिहाबाद नित्यानंद सिंह के अनुसार, कस्बा निवासी बच्ची कक्षा चार की छात्रा है, वह घर के बाहर खड़ी थी। तभी उस दौरान 52 वर्षीय पड़ोसी वहां आ गया, जिसने मासूम को टॉफी दिलाने की बात कही। बच्ची अधेड़ के साथ चली गई थी। आरोप है कि गांव के ही एक मकान में ले जाकर अधेड़ ने मासूम के साथ दुष्कर्म किया था। बच्ची के शोर मचाने पर आरोपी ने उसे पीटाई भी की थी। वारदात को अंजाम देने के बाद अधेड़ गांव के बाहर जाकर छिप गया था। घर लौटने पर मासूम की हालत देखकर परिवार वाले दंग रह गए थे।
पूछताछ करने पर 52 वर्षीय आरोपी का पता चला। आरोपी के खिलाफ मासूम की दादी ने मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर के अनुसार, 52 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मासूम का मेडिकल कराया जा रहा है।