Uttar Pradesh News: आशीष पटेल के मंत्री बनने पर बनारस में ज़बरदस्त ज़श्न

अपना दल (सोनेलाल) के कार्यकारी आशीष पटेल कैबिनेट मंत्री के तौर पर चुने गए हैं।

 
IMAGE: AMAR UJALA

बनारस में ज़श्न।

बनारस, Digital Desk: अपना दल (सोनेलाल) के कार्यकारी अध्यक्ष एमएलसी आशीष पटेल (Ashish Patel) के भाजपा (BJP) गठबंधन की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने पर शनिवार को वाराणसी (VARANASI) में जश्न मनाया गया। राजातालाब स्थित आराजीलाइन ब्लॉक मुख्यालय पर अपना दल (एस) के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला और मिठाई बांटी गई है।

अपना दल (एस) के जिला अध्यक्ष डॉ नरेंद्र पटेल व ब्लॉक प्रमुख नगीना पटेल के प्रतिनिधि डॉ महेंद्र सिंह पटेल के नेतृत्व में गाने और बाजे के साथ जुलूस निकाला गया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया गया। यह जुलूस ब्लॉक मुख्यालय से कचनार, रानी बाजार से होते हुए राजातालाब पुलिस चौकी के पास चौराहे पर जाकर समाप्त हुआ।

यह भी पढ़े: Mirzapur News: मिर्ज़ापुर से कैसे ताल्लुख़ रखते है स्वतंत्र देव सिंह?, जानिए इससे जुड़ी ख़ास कहानी

विस्तार:

इस खास अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव तेज बहादुर पटेल समेत कई लोग मौजूद थे। इससे पहले शुक्रवार को मिर्ज़ापुर (Mirzapur) जिला मुख्यालय पर भी अपना दल (एस) के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया था।

जीवन की शुरुआत मिर्ज़ापुर से:

आशीष पटेल अब यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री बन गए हैं। पर्दे के पीछे से पत्नी केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के राजनीतिक सफर को आसान बनाने में अहम रोल अदा किया। आशीष पटेल ने आखिरकार वर्ष 2017 में उस मुकाम पर नौकरी छोड़ सक्रिय राजनीति की भूमिका उतरे, जब अपना दल दो खेमे में बंट गया था।