Aligarh News: अलीगढ़ रोडवेज पर एक बस में लगी भीषण आग, मरने से बच 38 यात्री, कूदकर बचाई अपनी जान
अलीगढ़ जिले के थाना अकराबाद क्षेत्र के शाहगढ़ इलाके में, कासगंज बस डिपो में लगी आग।

अलीगढ़,Digital Desk: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh News) के अलीगढ़ जिले (Aligarh Bus Incident) में एक दिल दहलाने वाली घटना सबके सामने आई है। जहां पर रोडवेज की एक बस से लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। दरअसल, यात्रियों से भरी खचाखच बस अचानक धुआं छोड़ने लगी और यह कुछ देर बाद आग में तब्दील हो गई। रोडवेज बस में आग की लपटों को देखकर बस में सवार यात्रियों के बीच दहशत का माहौल फ़ैल गया और किसी तरह चीख-पुकार करते हुए, वे बड़ी मुश्किल से बस से कूदकर बाहर निकले और अपनी जान बचाई। इस दौरान यात्रियों का सामान सहित बस जलकर राख हो गई।
विस्तार:
दरअसल, जानकारी के मुताबिक अलीगढ़ (ALIGARH VIRAL NEWS) जिले के थाना अकराबाद क्षेत्र के शाहगढ़ इलाके में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब सड़क पर फर्राटे भर रही एक कासगंज डिपो की बस जिसमें लगभग 38 यात्री सवार थे, उसमें आग लग गई यह बस दिल्ली से कासगंज जा रही थी। इसी दौरान अचानक सड़क पर दौड़ रही, इस बस में से धुआं निकलने लगा ऐसे में रोडवेज की बस में से धुआं उठते हुए देखकर बस में सवार यात्रियों के द्वारा धुआं उठने की जानकारी बस के ड्राइवर को दे दी गई। लेकिन बस में अचानक उठे धुंए के कुछ मिनट बाद ही बस में भीषण आग लगने शुरु हो गई।
मौके पर पुलिस पहुंची रोडवेज (ALIGARH) की बस में जिस तरह अचानक आग लग गई, उसको देखकर 38 यात्रियों ने किसी तरह बस से कूद कर अपनी जान बचाई। इस बात की सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद फायर बिग्रेड वाले को भी बुला दिया गया।
बस में आग लगते हुए देखकर आसपास के लोगों ने भी मदद के लिए मौके पर दौड़ लगाई। वहीं लोगों ने किसी तरह बस में सवार यात्रियों (Depo Bus caught fire in Aligarh) को उतारा। मौके पर पुलिस पहुंची गई थी, जिसके बाद पुलिस ने फायर ब्रिगेड का इंतजार न करते हुए, आसपास के लोगों की मदद से ही आग बुझाना शुरू किया। हालांकि बस पूरी तरह जलकर राख हो चुकी है, बस में सवार यात्रियों को इतना भी मौका नहीं मिला कि वह बस में से अपना सामान निकाल सकें।
निश्चिंत होने वाली बात यह है कि, बस में लगी भीषण आग के कारण किसी भी यात्री की जान नहीं गई। सब यात्री सही सलामत है, लेकिन उनका सामान उस आग और बस में जल गया।