Uttar Pradesh News: गर्मी के साथ-साथ यूपी में बढ़ा निम्बू का महंगाई वाला पारा

प्रयागराज (Prayagraj News) की तमाम सब्जी मंडियों में फुटकर में नींबू दस रुपये प्रति पीस से कम नहीं मिल रहा।

 
IMAGE: NAVBHARAT TIMES
इस बीच पेट्रोल, डीजल (PETROL PRICE UP) की कीमतें बढ़ने के साथ माल भाड़ा भी बढ़ गया है।

उत्तर प्रदेश, Digital Desk: गर्मी के बढ़ते पारे के साथ ही नींबू (Hike price of lemon in Uttar Pradesh) के दामों ने लोगों को दांत खट्टे कर दिए हैं। हालात यह है कि, एक महीना पहले 10 रुपये में तीन से चार पीस मिलने वाला नींबू प्रति पीस दस रुपये हो गया है। यही हाल  हरी मिर्च का भी है। हरी मिर्च फुटकर में 80 से 100 रुपये किलो बिक रही है। सब्जी विक्रेता अब अन्य सब्जियों के साथ इसे फ्री में देने से कतराने लगे हैं।

विस्तार:

बताया जा रहा है कि, इस वर्ष महाराष्ट्र (Maharastra) और गुजरात समेत कई इलाकों में बेमौसम बारिश से नींबू की फसल को काफी नुकसान हुआ है। कम उत्पादन के बीच गर्मी का प्रकोप जल्द शुरू हो गया, जिससे इसकी डिमांड अचानक बढ़ गई। नवरात्र और रोजा की वजह से भी बाजार में नींबू की खपत बढ़ी है। मांग के अनुरूप सप्लाई न होने की वजह से इसकी कीमत में बेतहाशा वृद्धि हुई है।

यह भी पढ़े: Uttar Pradesh News: शाहजहांपुर में 25 साल बाद आया फ़ैसला, आटे में मिलाया था ज़हर

प्रयागराज (Prayagraj News) की तमाम सब्जी मंडियों में फुटकर में नींबू दस रुपये प्रति पीस से कम नहीं मिल रहा। काफी मोलभाव करने पर सब्जी विक्रेता 20 से 25 रुपये में तीन नींबू दे रहे हैं। मुंडेरा मंडी के थोक विक्रेता सुरेंद्र ने बताया कि नवरात्र-रमजान का महीना है। व्रत और रोजे के दौरान भी नींबू काफी इस्तेमाल हो रहा है।

पेट्रोल-डीजल:

इस बीच पेट्रोल, डीजल (PETROL PRICE UP) की कीमतें बढ़ने के साथ माल भाड़ा भी बढ़ गया है। इससे नींबू समेत सभी फल-सब्जियों की कीमतें बढ़ी हैं। हालांकि थोक में शुक्रवार से नींबू का रेट कुछ कम हुआ है। बृहस्पतिवार तक 35 किलो नींबू की बोेरी का थोक दाम 8000 था, हालांकि शुक्रवार को थोक दाम 6000 तक गिर गए है। इस वजह से एक 2 दिन में फुटकर में नींबू के दाम घटने की उम्मीद है।