Azamgarh Viral News: आज़मगढ़ के Hooch में जहरीली शराब पीने से अबतक 10 लोगों की मौत, दो दशक में कुल 136 लोगो की मौत
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में जहरीली शराब पीने के कारण 5 लोगों की मौत हो गई और लगभग 41 लोग अस्पताल में भर्ती हैं।

आज़मगढ़, Digital Desk: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के दौरान आजमगढ़ में जहरीली शराब (Hooch Tragedy in Azamgarh) पीने के बाद पाँच से दस लोगों की मौत से शहर में हड़कंप मच गया है। वहीं, इस वक्त 41 लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं, जिनमें से 2 से 3 मरीजों की हालात गंभीर है। जबकि इस मामले को लेकर आबकारी विभाग (Excise) ने अपने तीन अधिकारियों और कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके साथ आबकारी ने विभागीय जांच शुरू होने की बात भी कही है।
यह मामला आजमगढ़ (Azamgarh) के अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल कस्बे का है। वहीं, इस घटना में सपा के दिग्गज नेता बाहुबली रमाकांत यादव (Bahubali Ramakant Yadav) का कनेक्शन भी सामने आ रहा है। दरअसल, रविवार को जिस सरकारी ठेके से लोगों ने देसी शराब खरीदी थी, उसका मालिक रंजेश यादव ही है। ग्रामीणों ने बताया कि, समाजवादी पार्टी के बाहुबली रमाकांत यादव को नाना कहता है। दरअसल, सरकारी ठेके का अनुज्ञापी रंगेश यादव सपा के बाहुबली नेता की बहन की बेटी का बेटा है। इस बार समाजवादी पार्टी ने रमाकांत यादव को फूलपुर पवई से अपना प्रत्याशी बनाया है। इतना ही नहीं, ग्रामीण खुलेआम इस घटना का आरोप रमाकांत यादव पर लगा रहे हैं। इसके साथ ही वह प्रदर्शन भी कर रहे हैं।
एक्शन में जिलाधिकारी:
वहीं, आजमगढ़ शराबकांड को लेकर जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने चुनाव आयोग को पत्र लिखते हुए आबकारी विभाग पर सवाल उठाया। इस मामले में अहरौला थाना प्रभारी संजय सिंह के साथ चौकी इंचार्ज और कांस्टेबल की भी लापरवाही सामने आयी है।
रातभर अस्पताल पहुंचाते रहे लोग:
वहीं, जहरीली शराब पीने के बाद देर रात लोगों की तबीयत खराब होने का सिलसिला चलता रहा।इसके बाद लोग रातभर तबीयत खराब होने वालों को अस्पताल ले जाते रहे। मृतकों के परिजनों के मुताबिक, सभी लोगों ने माहुल कस्बे की ही एक देसी शराब की दुकान से शराब खरीदकर उसे पिया था। लेकिन इसके बाद लोगों की तबीयत खराब होने लगी। लोगों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन पांच लोगों ने दम तोड़ दिया है। ग्रामीणों के मुताबिक, अब तक दस से अधिक लोगों की मौत हो चकी है, और अन्य लोग गंभीर है। जबकि मृतकों के परिवार में मातम पसरा हुआ है। मृतकों के परिजनों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही से जहरीली शराब की क्षेत्र में बिकी हो रही है। प्रशासन को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।