Azamgarh News: आज़मगढ़ में लोकसभा चुनाव लड़ेंगे भोजपुरी स्टार दिनेश लाल 'निरहुआ'
उपचुनाव में भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' भाजपा प्रत्याशी हो सकते हैं।

आज़मगढ़,Digital Desk: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा आजमगढ़ लोकसभा सीट (Azamgarh Loksabha Election) से इस्तीफा देने के बाद उपचुनाव होना तय है। वहीं, इस उपचुनाव में भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) भाजपा प्रत्याशी हो सकते हैं। इसकी वजह है कि,
"इन दिनों उनकी आजमगढ़ में सक्रियता बढ़ गई है। यूपी विधानसभा चुनाव में निरहुआ ने भाजपा के कई कैंडिडेट के लिए प्रचार किया था।"
बहरहाल, भोजपुरी स्टार और भाजपा नेता ने दिनेश लाल यादव निरहुआ ने आजमगढ़ के दौरे पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर बोला।
उन्होंने कहा,
"हमने 2019 में चुनाव के समय कहा था कि सिर्फ अखिलेश यादव कहते थे आजमगढ़ और इटावा मेरा घर है, लेकिन वह अपने निजी स्वार्थ के लिए कभी भी आजमगढ़ को छोड़ सकते हैं, अब ऐसा ही हुआ है।"
बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव में मैनपुरी की करहल सीट से जीतने के बाद सपा प्रमुख ने सांसद पद छोड़ दिया है।
यह भी पढ़े: निषाद समाज ने लगाया सपा नेताओं पर मारपीट का आरोप, चुनाव में वोट न देने पर घर में घुसकर मार रहे है
इसके साथ निरहुआ ने आगे कहा कि,
" हम लगातार आजमगढ़ के दौरे पर हैं और यहां से जुड़ी समस्याओं को जिलाधिकारी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराते हैं। साथ ही कहा कि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से अगर मुझे प्रत्याशी बनाया गया तो मैं चुनाव जरूर लडूंगा।"