Bareilly News: बरेली में बिक रहे हैं रंगीन कचरी-पापड़, क्या बिगाड़ सकते आपकी सेहत, जाने पूरी बात
होली का त्योहार आते हैं मिलावटी खाद्य पदार्थों की भी बिक्री शुरू हो जाती है। जिससे आपकी सेहत खराब हो सकती है।

जिला के अधिकारियों की घोर लापरवाही।
उत्तर प्रदेश, Digital Desk: होली (Holi) का त्योहार आते ही बरेली (Bareilly) में मिलावटी खाद्य पदार्थ व नकली कचरी-पापड़ दुकानों में सजना अब शुरू हो गया है। इनका रंग बिरंगा रंग देखकर लोग इन्हें से खरीद रहे हैं, लेकिन कहीं यह मिलावटी भरा खाना आपकी सेहत न खराब कर दे। वहीं, विभाग के अधिकारियों की घोर लापरवाही के कारण लोगों की सेहत को खतरा है। वैसे तो त्योहार आते ही विभाग के अधिकारी दुकानों में छापा मारना शुरू कर देते हैं, लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं है। नकली कचरी-पापड़ के दुकानदार लोगों की सेहत खराब करने को दुकान सजाए बैठे हुए हैं। अगर इस बाबत पर अभी कोई गौर नहीं किया गया तो इसमें शहर वासियों की सेहत खराब हो सकती है। खाद्य औषधि विभाग अपनी आंखें मूंदे बैठे हैं। अधिकारियों का कहना है कि हम लोगों का व्यापार बंद नहीं कर सकते हैं।
एक दुकानदार ने बताया कि आलू का पापड़ (holi food items) सबसे महंगा बिक रहा है, जबकि आलू चिप्स 250 रुपये किलो बेचा जा रहा है। बाजार में मैदा के पापड़ की बिक्री 120 रुपये किलो की जा रही है। सबसे सस्ते चावल के बने चिप्स, पापड़ और कचरी बिक रहे हैं। चावल से बने पापड़ 70 रुपये प्रति किलो, चिप्स-कचरी 60 रुपये किलो बिक्री की जा रही है। अरारोट के चिप्स 130 रुपये किलो और 40 रुपये की 250 ग्राम बिक्री किए जा रहे हैं।
वहीं, नकली किस्म के आलू के पापड़ 50 से लेकर 150 रुपए तक मैं मिल जाते हैं। शहर में बिकने वाली शुद्ध कचरी पापड़ कार रेट लगभग 250 से लेकर 400 तक है। वहीं, नकली कचरी पापड़ 50 से 150 तक बताया जा रहा है।
यह भी पढ़े: Mirzapur News: पैदल चल रहे व्यक्ति को ट्रैक्टर ने कुचला, मौत
पिछले साल:
पिछले साल होली पर खाद्य विभाग ने नकली कचरी पापड़ (Contagious food items sold in Holi) और होली के अन्य सामग्री में मिलावट करने वाले पर लगभग 50% लोगों पर कार्रवाई की थी। जिसमें काफी मात्रा में लोगों की दुकान से सामग्री इकट्ठी हुई थी। विभाग के अधिकारियों ने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की थी। लेकिन इस बार होली पर विभाग अपनी आंखें बंद करें बैठा है। इस बार होली पर विभाग के अधिकारियों ने 10 प्रतिशत लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है। ऐसे में माना जा रहा है कि, खाद्य औषधि विभाग इस काम को अंजाम देने में नाकाम साबित हो रहा है।
संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य परिवार कल्याण के एक डॉक्टर के मुताबिक,बाजार में बिकने वाले पापड़ (Bareilly News) और कचरी ज्यादातर मिलावटी होते हैं। ऐसी चीजें किसी की भी सेहत के लिए खतरनाक हो सकती हैं। इनको खाने से दस्त, पेट में संक्रमण, त्वचा की एलर्जी और डायरिया होने की आशंका बहुत होती है।