UP NEWS: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के पुत्र का हुआ एक्सीडेंट

दूसरी बार चुने गए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के पुत्र का एक्सीडेंट हो गई है।

 
IMAGE: INDIA TODAY

जालौन में हुआ एक्सीडेंट।

उत्तर प्रदेश, Digital Desk: उत्तर प्रदेश सरकार में दूसरी बार डिप्टी सीएम बने केशव प्रसाद मौर्य (DEPUTY CM KESHAV PRASAD MAURYA) के बेटे की कार का जालौन में एक्सीडेंट हो गया है। केशव के बेटे एमपी में मंदिर दर्शन करने के लिए जा रहे थे। हालांकि हादसे में केशव के बेटे बाल-बाल बच गए हैं और उन्हें दूसरी कार से रवाना किया गया है, जबकि ड्राइवर और अन्य को चोटें आई हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़े: Mirzapur News: मिर्ज़ापुर से कैसे ताल्लुख़ रखते है स्वतंत्र देव सिंह?, जानिए इससे जुड़ी ख़ास कहानी

विस्तार:

यह हादसा जालौन (Jalaun) जिले के कालपी कोतवाली क्षेत्र के आलमपुर बाईपास (KESHAV PRASAD MAURYA SON'S ACCIDENT) के पास हुआ है। बताते हैं कि शनिवार को मध्यप्रदेश के माँ पीतांबरा मंदिर में दर्शन करने जा रहे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश कुमार मौर्य की कार एक ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है, जबकि जिस ट्रैक्टर से हादसा हुआ है, वह भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है। हादसा होते ही आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े। हालांकि केशव के बेटे योगेश हादसे में बाल-बाल बच गए। इसके बाद उन्हें दूसरी कार से रवाना किया गया है। ड्राइवर को हल्की चोटें आई हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है।