एक फूल दो माली: विवाहिता के प्रेम में पड़ा फेसबुक फ्रेंड, अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी, पति भी तलाख देने को तैयार

फेसबुक फ्रेंड भी उसे अपने पास बुला रहा है, और नहीं आने पर अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दिए जा रही है।

 
Image : Deadline
अश्लील फोटो फेसबुक फ्रेंड (Married Women falls in love with facebook friend) को शेयर कर दिया है।
ग़ाज़ीपुर, Digital Desk: ग़ाज़ीपुर (Ghazipur) में विवाहिता की फेसबुक पर गाजीपुर (Ghazipur News) के युवक से दोस्ती हो गई। दोस्ती इस कदर परवान चढ़ी कि विवाहिता ने फेसबुक फ्रेंड से अपनी पति की दोस्ती भी करा दी। विवाहिता का फेसबुक फ्रेंड से चोरी छिपे वार्तालाप चलता रहा और उसने अपने अश्लील फोटो फेसबुक फ्रेंड (Married Women falls in love with facebook friend) को शेयर कर दिए। पति को ये पता चला तो उसने विवाहिता को तलाक देने की धमकी दी है। फेसबुक फ्रेंड भी उसे अपने पास बुला रहा (Blakmail) है, और नहीं आने पर फोटो वायरल करने की धमकी दी जा रही है।

विस्तार:

मंगलवार को फेसबुक फ्रेंड का ये किस्सा लेकर करहल क्षेत्र की विवाहिता एसपी अशोक कुमार राय के पास पहुंची। एसपी के सामने नम आंखों से अपनी दोस्ती की कहानी बताई। महिला ने कहा कि फेसबुक पर गाजीपुर के नुनैरा निवासी विकास कश्यप नाम के एक युवक से उसकी दोस्ती हो गई। दोस्ती प्रेम संबंधों में तब्दील हो गई, विवाहिता का आरोप है कि बातों में फंसाकर विकास ने उसके अश्लील फोटो मंगा लिए। इसकी जानकारी उसके पति को हुई तो पति ने उसे छोड़ देने की धमकी दी है। विवाहिता का कहना है कि पति उसके साथ मारपीट भी कर रहा है।

यह भी पढ़े: UP VIRAL NEWS: अचानक गाड़ी में लगी आग, गुटके ने बचाई जान

विवाहित महिला ने एसपी से शिकायत की कि फेसबुक फ्रेंड (facebook friend blackmails)  इस बात के लिए दबाव बना रहा है कि वो अपने पति को छोड़कर उसके पास गाजीपुर आ जाए। ऐसा न करने पर वह फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। एसपी ने करहल पुलिस को पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।