UP CRIME NEWS: पहले आंखें फोड़ दी, फिर प्राइवेट पार्ट काटा, बाद में उसे मार डाला, सड़क किनारे मिली युवक की लाश
उत्तर प्रदेश के बांदा में एक हत्याकांड को अंजाम दिया गया। जहाँ बड़ी बेरहमी से युवक को मार डाला गया।

उत्तर प्रदेश, Digital Desk: कानपुर (Kanpur) में बच्चे की बर्बर हत्या का मामला अभी सुलझा भी नहीं था, तभी उत्तर प्रदेश के (Uttar Pradesh Crime News) बांदा में एक और चौंकाने वाली खबर सबके सामने आ गई। यहां भी बर्बरता की सारी हदें को पार करते हुए ज़ालिम हत्यारों ने युवक की विभत्स तरीके से हत्या कर दी। हत्यारों ने पहले शख्स का गुप्तांग काट दिया, उसके बाद उसकी दोनों आंखें फोड़ डाली, इसके बाद युवक की हत्या कर दी गई। मृतक के पेट में भी गंभीर चोट आई (MAN EYES DESTROYED, GENITALS CUT THEN KILLED IN BANDA) है, उसके निशान उसके ऊपर दिखाई दिए। युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। युवक का शव एक्सप्रेस (BANDA NEWS) पर पड़ा मिला, अभी तक यह सिद्ध नहीं हो पाया कि घटना को कहीं और अंजाम दिया गया है या फिर यही अंजाम दिया गया है।
विस्तार:
मिली हुई जानकारी के मुताबिक शत-विशत शव बिसंडा थाने के पुनाहुर गांव से बरामद किया गया है। बिसंडा के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि ग्राहक के प्रधान प्रतिनिधि ने सिक्स लेन हाईवे पर पुलिया के पास एक लाश पड़ी होने की सूचना दी थी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई, पुलिस अधिकारियों के मुताबिक युवक की उम्र तकरीबन 24 से 25 वर्ष तक की होगी। चोट के निशान मिले हैं, फिलहाल पहचान कराने की कोशिश की जा रही है। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि फॉरेंसिक टीम छानबीन में जुटी हुई है और जल्दी हत्याकांड की गुत्थी को सुलझा दिया जाएगा।
यह भी पढ़े: Telangana Viral News: काले जादू के शक के कारण बुजुर्ग महिला के सर पर "घातक वार"
बांदा:
बांदा (BANDA) से एक और अपराध की सूचना सामने आई है। यहां के बाद बिसंडा थाना क्षेत्र में एक बेटे पर मां की हत्या करने का आरोप लगाया गया है। बताया जा रहा है कि घरेलू क्लेश के कारण इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। स्थानीय पुलिस ने शव को बरामद करके उसका पंचनामा किया और फिर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
साथ ही उत्तर प्रदेश (UP NEWS) की रायबरेली (RAEBARELI NEWS) से हत्या की एक और चौंकाने वाली घटना सबके सामने आई। यहां महज एक छोटी सी बात को लेकर पति पत्नी के बीच झगड़ा हो गया। खाना बनाने के विवाद को लेकर पति ने ईट से कूटकर पत्नी की हत्या कर दी। सूचना पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दिया है। महिला की लाश एक्सप्रेस वे के किनारे पर मिली थी।