फ्री राशन: अब कार्डधारक इस तारीख तक ले पाएंगे मुफ़्त तेल, नमक और चना

मार्च महीने में कार्ड धारक इस तारीख तक मुफ्त तेल, चना और नमक ले पाएंगे।

 
image: live hindustan
जानिए तिथि।

उत्तर प्रदेश, Digital Desk: योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार की तरफ से फ्री राशन के साथ फ्री रिफाइंड तेल, नमक व चना का वितरण अब 23 मार्च तक किया जाएगा। तमाम कोटेदारों तक राशन या तीन अन्य वस्तुएं न पहुंच पाने के कारण सरकार ने वितरण की तारीख को पांच दिन और बढ़ाया दिया है। अभी तक राशन का वितरण 18 मार्च तक ही होना था।

ओटीपी के माध्यम से मिलेगा राशन:

इस बार दो दिन ओटीपी के जरिए राशन (Free Rashan Distribution) मिलेगा। जिन कार्डधारकों का ईपॉश मशीन पर उंगलियों का निशान नहीं लग पता, उन्हें ओटीपी सत्यापन के जरिए राशन मिलता है। कोई भी कार्डधारक राशन से वंचित न रह जाए। इसे देखते हुए इस बार 18 और 23 मार्च को ओटीपी के राशन वितरण होगा। कार्डधारक पोर्टेबिलिटी के तहत किसी भी दुकान से राशन ले सकते हैं।

यह भी पढ़े: UP VIRAL NEWS: अचानक गाड़ी में लगी आग, गुटके ने बचाई जान

वितरण:

डीएसओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि अंत्योदय कार्डधारकों को 35 किलो राशन (15 किलो चावल व 20 किलो गेहूं) और पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारकों को प्रति यूनिट पांच किलो राशन (तीन किलो गेहूं, दो किलो चावल) फ्री में वितरित किया जाएगा। एक लीटर तेल, एक किलो नमक व एक किलो चना भी नि:शुल्क वितरित होगा। वितरण का समय सुबह 6:00 बजे से रात 9:00 बजे तक है।