HOLI HOLIDAY 2022: योगी सरकार की तरफ से एक नहीं दो छुट्टियां, होली पर 18 और 19 मार्च को रहेगा अवकाश
योगी आदित्यनाथ सरकार की तरफ से 18 मार्च के साथ-साथ 19 मार्च को भी अवकाश रहेगा।

उत्तर प्रदेश, Digital Desk: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सरकार ने जनता को एक बड़ा तोहफा दिया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने इस बार होली (Hoil 2022) पर दो छुट्टियों का ऐलान किया गया है। सरकार की ओर से जारी अधिसूचना में 19 मार्च को भी होली (Holi) का अवकाश रहने की जानकारी दी गई है। पहले सिर्फ 18 मार्च को ही छुट्टी थी, लेकिन अब 2 दिन यानि 18 और 19 मार्च अवकाश रहेगा। इस संबंध में यूपी सरकार की ओर से बुधवार को एक अधिसूचना जारी की गई, जिसमें कहा गया कि उत्तर प्रदेश में होली का त्यौहार 18 मार्च, 2022 के साथ-साथ 19 मार्च, 2022 को भी मनाया जाएगा, इसलिए प्रदेश में 19 मार्च, 2022 को भी होली का सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया है।
यह भी पढ़े: Holi 2022: पूर्णिमा वाले दिन देर रात तक रहेगा भद्राकाल, जानिए होलिका दहन का समय
इसी के ही साथ बैंकों की अगर बात करे तो बैंक लगातार चार दिन के लिए बन्द रहेंगे। दरअसल, इस हफ्ते होली का त्यौहार है जिसके चलते बैंक में काम काज नहीं होगा और 17, 18, 19, 20 मार्च को बैंक बंद रहेगा। इन छुट्टियों में रविवार की एक छुट्टी भी शामिल है। आपको बता दें कि आरबीआई की वेबसाइट के मुताबिक, पूरे मार्च महीने में 13 अवकाश पड़ रहे हैं, जिनमें से चार इसी हफ्ते हैं।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने मार्च में कई दिन बैंक के बंद होने का एलान अपनी सूची में किया है, हालांकि, ग्राहक ऑनलाइन मोड में बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल कर पाएंगे। राज्यों और शहरों में बैंक की छुट्टियां अलग-अलग होती हैं। दरअसल, बैंकिंग अवकाश विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्यौहारों या उन राज्यों में होने वाले त्यौहारों पर भी निर्भर करती है।
वहीं होली के बाद अगले हफ्ते भी बैंकों में तीन अवकाश रहने वाले हैं। इनमें 22 मार्च 2022 को बिहार दिवस के मौके पर पटना में बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा 26 मार्च को चौथा शनिवार होने के चलते सभी जगह बैंक की छुट्टी रहेगी। फिर अगले दिन रविवार को साप्ताहिक अवकाश के चलते बैंकों में काम-काज नहीं होगा।