Hijab Row In UP: अलीगढ़ तक पहुँचा हिज़ाब विवाद, कॉलेज प्रशासन ने बैन किया बुर्का और गमछा
अलीगढ़ के कॉलेज में विवाद इतना बढ़ गया कि, कालेज प्रशासन ने बुर्का और गमछा सब बैन कर दिया।

उत्तर प्रदेश, Digital Desk: कर्नाटक में शुरू हुआ हिजाब विवाद (Hijab Row Controversy) अब उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh) तक पहुंच गया है। अलीगढ़ धर्म समाज डिग्री कॉलेज में छात्रों ने हिजाब के विरोध में भगवा चोला पहनकर कैंपस में इसके प्रति अपना विरोध जताया था और उसके बाद सूचना देकर कॉलेज (Aligarh College Hijab Controversy) में बुर्का बैन करने की बात कही थी। इसके बाद अलीगढ़ में भी राजनीतिक बयानबाजी देखने को मिली। आनन-फानन में कॉलेज प्रशासन ने कॉलेज कैंपस में बुर्का, गमछा बैन करते हुए कॉलेज में ड्रेस कोड (Dress Code) लागू करने के नोटिस ज़ारी कर दिया । इसके बाद अब सभी छात्र इस नोटिस को लेकर चर्चा कर रहे हैं।
विस्तार:
धर्म समाज महाविद्यालय (Aligarh News) के छात्र मोहित चौधरी ने बताया कि, उन्होंने यहां से लॉ की पढ़ाई की है। पूर्व में प्रिंसिपल को एक ज्ञापन देकर यह बात अवगत करा चुके हैं कि, यहां पर हिजाब-टोपी और बुर्का का प्रतिबंद लगाना चाहिए। विवाद बढ़ने के बाद संज्ञान में आया कि, कॉलेज प्रशासन ने नोटिस चस्पा कर दिया है। हमने बुर्के के विरोध 2 दिन पहले भगवा चोला पहन कर पठन-पाठन किया था। हम कॉलेज प्रशासन से यही मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द इन नियमों को लागू करें। ऐसा नहीं होगा, तो हिंदू छात्र भगवा ओढ़कर दोबारा कॉलेज आना शुरू कर देंगे।
प्रशासन का नोटिस:
आजतक की रिपोर्ट के अनुसार धर्म समाज कॉलेज की छात्रा अदीबा आरिफ ने बताया कि, वो 1st Year की स्टूडेंट है। उन्होंने कहा कि कॉलेज में हिजाब पहन लिया तो क्या हो गया, ड्रेस कोड के कॉलेज के बाहर नोटिस ज़ारी होने पर उन्होंने कहा कि, अब बैन कर दिया गया है, तो पहनकर नहीं आएंगी।
कॉलेज का बयान:
वहीं, कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर राजकुमार वर्मा ने बताया कि, जो विद्यार्थी कॉलेज में चेहरा ढककर आ रहे हैं, यह बात कॉलेज प्रशासन बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम चाहते हैं कि, छात्र कॉलेज में पढ़ने आ रहे हैं, तो वो चेहरा खोल कर ही आएं। हमने चीफ प्रॉक्टर से मिलकर एक योजना बनाई है और एक नोटिस कर दिया है। इसमें यह लिखा गया है कि, जो भी विद्यार्ती कॉलेज परिसर में आते हैं, वो ड्रेस कोड में ही आएं। प्राचार्य ने हिजाब मामले पर कहा कि कॉलेज कैंपस में बच्चों से कहा जाएगा कि, आप न तो हिजाब पहनकर आएंगे और नाही भगवा गमछा। सभी छात्र यहाँ एक समान है।