Lok Kalyan Sankalp Patra: बीजेपी का घोषणा पत्र हुआ जारी, छात्राओं को मुफ्त स्कूटी, वहीं परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का वादा
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण की वोटिंग के ठीक पहले बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है।

उत्तर प्रदेश, Digital Desk: उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) ने लोक कल्याण संकल्प पत्र के नाम से चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। संकल्प पत्र के कवर पेज में आपको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi News) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath News) की तस्वीर नजर आएगी। भारतीय जनता पार्टी ने संकल्प पत्र में बताया कि, अगले 5 वर्षों में प्रत्येक परिवार में कम से कम एक सदस्य को रोजगार या स्वरोजगार दिया जाएगा। ऐसे में छात्राओं को मुफ्त स्कूटी देने का भी वादा किया गया है। किसानों की आमदनी दुगनी करने के लिए नए उद्देश्य भारतीय जनता पार्टी लेकर आई है। भाजपा की ओर से जारी किए गए, घोषणापत्र में उज्ज्वला योजना के तहत होली और दिवाली के मौके पर दो सिलेंडर दिए जाएंगे।
विस्तार:
भारतीय जनता पार्टी (BJP Manisfesto) की ओर से संकल्प पत्र में अगले 5 वर्षों तक सभी किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा 5000 करोड़ की लागत से मुख्यमंत्री कृषि सिंचाई योजना शुरू करने की बात कह रहे थे। इस योजना के तहत छोटे एवं सीमांत किसानों को बोरवेल, ट्यूबवेल, तालाब, टैंक आदि के निर्माण में अनुदान दिया जाएगा। इसके साथ ही 25000 करोड रुपए की लागत से सरदार वल्लभभाई पटेल एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन योजना शुरू की जाएगी। जिसके तहत प्रदेश भर में छटाई एवं ग्रेडिंग यूनिट, कोल्डचेन चैंबर्स, गोदाम अन्य चीजों का निर्माण किया जाएगा।
MSP पर ज़ोर:
Amit Shah और सीएम योगी एवं भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया गया है। इसमें गन्ना किसानों को एमएसपी के तहत खास तौर पर घोषणा की गई है। अगले 5 साल तक सरकार द्वारा एमएसपी पर गेहूं और धान की खरीद और दुरुस्त करने की बात कही गई, साथ ही साथ गन्ना किसानों को 14 दिन के अंदर भुगतान सुनिश्चित करने का भी वादा किया गया है। 5000 करोड़ रुपए की लागत से गन्ना मिल का नवीनीकरण किया जाएगा और साथ ही चीनी मिलों का भी आधुनिकरण करने की बात कही गई है।
रोज़गार:
भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र में इस बात का भी दावा किया गया है कि, योगी सरकार ने पिछले 5 वर्षों में तीन करोड़ लोगों को रोजगार एवं स्वरोजगार दिया है। साथ ही भविष्य में प्रत्येक परिवार में से कम से कम एक सदस्य को रोजगार या स्वरोजगार देने का भी वादा बीजेपी द्वारा किया गया है। भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत 2 करोड़ टेबलेट या फिर स्मार्टफोन बांटने का वादा किया है। इसके साथ ही रानी लक्ष्मीबाई योजना के तहत कॉलेज जाने वाली मेधावी छात्रों को मुफ्त स्कूटी देने का भी वादा किया गया है। इसके अलावा चुनी गई महिला एथलीट को ₹500000 की वित्तीय सहायता देने का सरकार द्वारा वादा किया गया है। जिसके लिए 500 करोड रुपए की लागत से "स्टेट टैलेंट सर्च एंड डेवलपमेंट" स्कीम शुरू करने की बात कही गई।