Noida Viral News: मकान में छापेमारी हुई तो किराएदार के पास से निकला करोड़ो रुपए का कैश, देखकर अवाक रह गई पुलिस

नोएडा सेक्टर 39 थाने की पुलिस ने सूचना मिलने पर एक घर में छापेमारी की, जहां किराएदार के यहां से 3 करोड़ 70 लाख से अधिक का कैश बरामद हुआ।

 
image: aaj tak

मकान मालिक से ज्यादा अमीर निकला किराएदार।

नोएडा,Digital Desk: उत्तर प्रदेश के नोएडा (NOIDA) सेक्टर-44 इलाके में पुलिस ने एक घर से 3 करोड़ 70 लाख 50 हज़ार रुपये कैश बरामद किए। पुलिस ने इनकम टैक्स (IT RAID NOIDA) विभाग को इस बात की जानकारी दी और आगामी चुनाव को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर पुलिस (Noida News) लगातार हथियार, शराब एवं अन्य प्रतिबंधित सामान की तस्करी पर रोक लगाने के प्रयास में है। बॉर्डर पर भी लगातार जांच पड़ताल की जा रही है।

सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी:

इसी कड़ी में sector-39 थाना पुलिस को जब सूचना मिली कि, सेक्टर 44 में प्रेम सिंह नगर के मकान में भारी मात्रा में कैश मौजूद है। इसपर पुलिस अधिकारियों ने टीम के साथ मौके पर जाकर मकान की तलाशी ली। मकान के दूसरे फ्लोर पर किराए पर रहने वाले प्रेमपाल नगर के घर में पुलिस को भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ।

यह भी पढ़े: UP NHM CHO RECRUITMENT 2022: उत्तर प्रदेश में कम्युनिटी हेल्थ अफसर के 4000 पदों पर निकली भर्तियां, 13 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन

पुलिस ने इस बात की सूचना आयकर विभाग को दी है। आयकर विभाग (IT RAID IN NOIDA) के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर धनराशि की गिनती की जिसपर पता चला कि यह धनराशि ₹37050000 की है, इस दौरान प्रेमपाल कैश से जुड़ा कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पा रहा है। जिसके बाद अब आयकर विभाग की टीम कार्यवाही करने की तैयारी कर रही है।

कहां जाना था कैश:

आशंका इस बात की जताई जा रही है कि, गौतमबुद्ध नगर की 3 सीटों पर पहले चरण में मतदान होने वाला है। इसमें खर्च करने के लिए इन पैसों को रखा गया था। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि इस कैश की सप्लाई कहां पर होने जा रही थी। हाल ही में नोएडा पुलिस ने फॉर्च्यूनर कार में से भी ₹99 लाख़ का कैश बरामद किया था। इसमें उन्होंने अखिलेश नाम के एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया था। कुल मामले की बात की जाए तो नोएडा पुलिस ने अब तक 5 करोड़ से ज्यादा का कैश बरामद किया है।