Uttar Pradesh Corona Update: एक बार फिर मास्क लगाना हुआ अनिवार्य, बढ़ते नज़र आ रहे है कोरोना के मामले

NCR में संक्रमित मरीजों के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग में ज्यादातर में ओमिक्रॉन (Omicron) वैरियंट की पुष्टि की गई है।

 
IMAGE: THE NEWS INDIAN EXPRESS
24 घंटे में गौतमबुद्ध नगर में 65, गाजियाबाद में 20 और लखनऊ में 10 नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है।


उत्तर प्रदेश, Digital Desk: 18 April 2022 कोविड (Covid Uttar Pradesh Update) मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने विभिन्न राज्यों की सीमाओं से लगे जिलों और एनसीआर के जिलों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत व लखनऊ में सार्वजनिक स्थानों पर अब मास्क लगाना और सैनिटाइजर का प्रयोग करना अनिवार्य कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने इन जिलों में टीकाकरण से छूटे लोगों को चिह्नित कर प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण कराने के भी निर्देश दिए हैं।

ज्यादातर सैंपल में मिला ओमिक्रॉन वैरिएंट:

बैठक में अधिकारियों ने बताया  है कि,

"NCR में संक्रमित मरीजों के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग में ज्यादातर में ओमिक्रॉन (Omicron) वैरियंट की पुष्टि की गई है। चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार संभव है कि केस बढ़ें, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने अथवा मरीज के अति गंभीर होने की स्थिति नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि हर स्थिति से निपटने के लिए पुख्ता तैयारी रखी जाए।"

क्या बोलें मुख्यमंत्री:

मुख्यमंत्री ने कहा कि एनसीआर के जनपदों (गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत) तथा लखनऊ जनपद में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाया जाना अनिवार्य होगा। इन जनपदों में टीकाकरण से छूटे लोगों को चिन्हित कर वैक्सीनेट किया जाए। पब्लिक एड्रेस सिस्टम का प्रभावी ढंग से इस्तेमाल किया जाए। लक्षणयुक्त लोगों की टेस्टिंग कराई जाए। मुख्यमंत्री योगी सोमवार (18 April 2022 ) को टीम 9 के साथ प्रदेश के जिलों में कोरोना की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे।

यह भी पढ़े: Uttar Pradesh Viral News: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में बड़ी लूट, लाकर से गायब हुए 50 लाख़ तक के गहने

विगत 24 घंटे में गौतमबुद्ध नगर में 65, गाजियाबाद में 20 और लखनऊ में 10 नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। इन क्षेत्रों में स्थिति पर सूक्ष्मता से नजर रखी जाए। उन्होंने कहा कि एनसीआर में कोविड पॉजिटिव पाए गए मरीजों के सैम्पल की जीनोम सिक्वेंसिंग के दौरान कोविड के ओमीक्रोन वैरिएंट की ही पुष्टि हुई है।

ऐसे में ज़रूरी हो जाता है कि हम सब सावधानी बरतें और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क का प्रयोग करें।