UP ELECTIONS 2022: उत्तर प्रदेश चुनाव में लगा रईस नेताओ का मेला, चुनाव में 6 अरबपति और 540 करोड़पति उम्मीदवार आज़माएँगे अपनी किस्मत

उत्तर प्रदेश चुनाव में अब तक नामांकन दर्ज करा चुके उम्मीदवारों में सबसे रईस नेता नवाब काजिम अली खान है, कुल संपत्ति 296 करोड़ के आस पास।

 
IMAGE: NORTHEAST NOW
दो बीजेपी, दो सपा, एक बसपा तथा एक कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं, अरबपति उम्मीदवार।

उत्तर प्रदेश, Digital Desk: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP ELECTIONS 2022) में इस बार करोड़पति उम्मीदवारों की भरमार लगी हुई है। लेकिन यहाँ तो अरबपति प्रत्याशी भी सियासी सफर का हिस्सा बनने के लिए अपनी ताल ठोक रहे हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और myneta.com की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक रविवार तक दाखिल किए गए 1199 प्रत्याशियों के हलफनामे के मुताबिक 6 उम्मीदवार ने 100 करोड़ (RICHEST POLITICIAN IN UP) से अधिक की अपनी चल-अचल संपत्ति की घोषणा की है। इसमें से दो प्रत्याशी तो भारतीय जनता पार्टी के हैं, तो वहीं समाजवादी पार्टी के भी दो नेता है और एक नेता बहुजन समाज पार्टी के तथा एक नेता कांग्रेस पार्टी के है।

सबसे अमीर नेता कौन:

इस बार अब तक नामांकन दर्ज करा चुके उम्मीदवारों में सबसे अमीर नेता नवाब काजिम अली खान (NAWAB KAAZIM ALI KHAN) हैं जो रामपुर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने अपनी चुनावी हलफनामे में अपनी कुल चल अचल संपत्ति 296 करोड़ रुपए तक बताइए, इसके बाद बरेली कैंट से समाजवादी पार्टी उम्मीदवार सुप्रिया एरोन (SUPRIYA AARON) का नंबर आता है, जिनके पास 157 करोड़ों रुपए की चल अचल संपत्ति है।

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मेरठ कैंट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अमित अग्रवाल (AMIT AGARWAL BJP) का नाम है, उनके पास लगभग 148 करोड़ की संपत्ति है। इसके बाद 140 करोड रुपए की संपत्ति के मालिक देवेंद्र नागपाल (DEVENDRA NAGPAL BJP) का नाम है, वह नौगांवा सीट से बतौर बीजेपी उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे हैं। इसके अलावा मथुरा से बहुजन समाज पार्टी उम्मीदवार एसके शर्मा ने 112 करोड रुपए की चल अचल संपत्ति को घोषित किया गया। जबकि सिकंदराबाद में समाजवादी पार्टी नेता राहुल यादव (RAHUL YADAV SAMAJWADI PARTY) के पास 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति है।

यह भी पढ़े: Mirzapur News: अलग प्रकार से नामांकन करने पहुंचे सपा नेता कैलाश चौरसिया, स्कूटी की सहायता से भरा नामांकन

My Neta.info के मुताबिक अब तक 113 विधानसभा सीट पर 1199 उम्मीदवारों का विश्लेषण किया गया है। जिनमें से 540 यानी 45% उम्मीदवार करोड़पति हैं, इसके अलावा 300 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज किए गए हैं और इनमें से 234 उम्मीदवार के खिलाफ गंभीर आरोप हैं।

लेकिन एक बात गौर करने वाली यह भी है कि, अब तक दाखिल किए गए नामांकन में 51% उम्मीदवार ग्रेजुएट या फिर किसी ऊंची शिक्षा को हासिल कर चुके हैं। यानी इस बार चुनाव में पढ़े-लिखे उम्मीदवारों की संख्या भी अधिक है।